पहाड़ में रहने वाले लोग इस वक्त खौफ के साये में जी रहे हैं और वजह है लगातार हो रही बारिश. पहाड़ों पर छाए आसमान एक मुसीबत बनकर मंडरा रहे हैं. इस बार तो जैसे बारिश में पहाड़ो को बर्बाद करने की ठानी है. उत्तराखंड से हिमाचल औऱ हिमाचल के जम्मू, भारी बारिश का कहर जारी है. लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं और जो बाहर हैं वे नदी-नालों में फंसे हुए हैं. देखें पहाड़ों में हो रही बारिश का मंजर.
Many parts of India are facing problems because of the heavy rainfall. Especially in the mountain region, there is news of Landslides and flood-like situations in many parts. Watch this video.