हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीट हैं. इनमें कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत हासिल की है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है. इस बार हिमाचल में कौन मुख्यमंत्री बनेगा? इस पर हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि इस पर अभी चर्चा होगी. साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिया कि जो वादे किये गए वो पूरे होंगे.
Congress is going to form the government in Himachal Pradesh with the majority. On this, Himachal Congress in-charge Rajiv Shukla said that the next CM will be discussed later. Along with this, he also assured the people of Himachal that all the promises will be fulfilled.