Himachal CM: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की बैठक से पहले जमकर हंगामा हुआ. शिमला में हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने नारेबाजी की. प्रतिभा सिंह सीएम की रेस में हैं समर्थकों ने सीएम बनाने की मांग को लेकर बवाल किया और जमकर नारेबाजी की. हिमाचल सीएम की रेस में प्रतिभा सिंह के अलावा और तीन नाम हैं. देखें ये वीडियो.
Himachal CM: There was a lot of uproar before the meeting of Congress MLAs in Himachal Pradesh. Supporters of Himachal Pradesh Congress President Pratibha Singh raised slogans in Shimla demanding her appointment as the CM. Watch this video.