हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसके चलते सभी राजनीति पार्टियां अपने-अपने गणित में लग गई हैं. जहां एक तरफ बीजेपी लगातार हिमाचल में जीत का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस भी चुनाव की रणनीति बनाने में जुटी हुई है. पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता इसको लेकर मंथन कर रहे हैं. इस बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आजतक से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने तीसरे दल से बीजेपी को चुनौती मिलने के सवाल का भी जवाब दिया. देखें ये रिपोर्ट.