Parwanoo Ropeway Incident: हिमाचल प्रदेश के परवाणू (Parwanoo) में मौजूद रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आ गई है, जिसकी वजह से उसमें 8 टूरिस्ट फंस गए हैं. फिलहाल उनको बचाने के लिए दूसरी केबल कार ट्रोली भेजी गई है. Timber Trail (cable-car) में आई दिक्कत की वजह से ये 8 जाने हवा में लटकी हुई हैं. फिलहाल तकनीकी टीम जल्द से जल्द केबल कार सर्विस को ठीक करने की कोशिश कर रही है. पुलिस भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है.सोलन जिले में मौजूद Timber Trail (cable-car) में से फिलहाल एक टूरिस्ट को बचा लिया गया है. बाकियों को बचाने की कोशिशें अभी जारी हैं. देखें ये वीडियो.
11 tourists got stranded mid-air after their cable car developed a technical snag in Himachal Pradesh's Parwanoo on Monday. A cable trolley has been deployed to rescue the stranded tourists. As of now, five people have been rescued. A technical team of Timber Trail operators have been deployed and a police team is currently monitoring the situation. Watch this video for detailed information.