हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद तबाही का मंजर है. हाल ही में हमने ब्यास नदी का रौद्र रूप देखा जहां नदी उफान पर थी. मंडी के पंचवक्त्र मंदिर में रविवार को ब्यास नदी का पानी घुस गया. मंदिर की तस्वीर ने केदारनाथ में भीमशिला की याद दिलाई. ब्यास की तेज लहरों के बीच मंदिर को नहीं पहुंचा नुकसान और वो अडिग खड़ा रहा. देखें संवाददाता आशुतोष की ग्राउंड रिपोर्ट.