हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मनाये जाने वाले दशहरा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 13 से 19 अक्टूबर तक किया जाएगा. इस भव्य आयोजन में अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक परेड होगी जिसमें 20 देशों की भागीदारी रहेगी. कुल्लू दशहरा के इस आयोजन के दौरान 300 से भी अधिक देवी-देवताओं की मूर्तियां विशेष रूप से प्रस्तुत की जाएंगी.