हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ी तरह गुरुद्वारा के पास भूस्खलन और पेड़ गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं, जिनमें से एक पंजाब का, एक बेंगलुरु का और एक नेपाली व्यक्ति बताया जा रहा है. हादसा शाम 5 बजे के करीब हुआ जब मणिकरण गुरुद्वारा की ओर जा रही भीड़ के बीच एक पेड़ गिर गया.