हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सोमवार को दूसरी बार बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग खुश हैं. बर्फीली हवाओं के चलते लोग बाहर आ गए और आसमान में बर्फ के टुकड़ों का मजा लिया. शहर के रिज और मॉल रोड पर पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेते दिखे. किसानों के चेहरे पर भी इस मौसम से खुशी है, क्योंकि यह उनके लिए लाभकारी हो सकता है.