हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कई पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. ये वीडियो शिमला के नरकंडा (Snowfall in Narkanda) का है, जहां लगातार बर्फबारी के बाद चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जम गई है. चारों ओर बस बर्फ की सफेद चादर ही दिख रही है. आलम यह है कि यहां का न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक नीचे चला गया है. नरकंडा में ठहरे देश भर के सैलानी ताजा बर्फबारी और ठंड के मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. इसके अलावा हिमाचल के ऊंचाई वाले स्थानों पर भी बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है. लगातार बर्फबारी के चलते हिमाचल में ठंड भी काफी बढ़ गई है. देखें ये वीडियो.