नए साल के मौके पर माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में अचानक से भगदड़ मच गई. जिसमें करीब 12 लोगों की जान चली गई. इस दर्दनाक घटना में करीब 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है और माता वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक भी लगा दी गई थी, लेकिन बाद में हालात सामन्य होने पर यात्रा बहाल कर दी गई है. सभी का इलाज कटरा और ककरयाल नारायणा हॉस्पिटल में चल रहा है. मरने वालों में अब तक आठ लोगों की पहचान हो पाई है. धीरज कुम्र, स्वेता सिंह, विनय कुमार, सोनू पांडे, ममता, धर्मवीर, विनीतसिंह, अरुण प्रताप सिंह.
(फोटो- ANI)
बताया जा रहा है कि कटरा स्थित भवन क्षेत्र में यह घटना रात करीब 2.45 बजे हुई. गेट नंबर-3 के पास यह हादसा हुआ था. नए साल के मौके पर शाम से ही मंदिर में भारी संख्या में लोग जुटने लगे थे. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भवन क्षेत्र में ऐसी भगदड़ कैसे मची, अब इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है.
(फोटो- ANI)
पुलिस का कहना है कि भवन क्षेत्र में दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में बहस हो गई, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते ही देखते हालात बिगड़ और भगदड़ मच गई.
(फोटो- ANI)
वहीं, गाजियाबाद से पहुंचे एक चश्मदीद ने बताया कि माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में कुछ लोग दर्शन करके वहीं रुक गए, जिससे वहां काफी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों को निकलने की जगह नहीं मिल रही थी. थोड़ी सी जगह में बड़ी संख्या लोग आ और जा रहे थे. इस खौफनाक मंजर को बताने वाले चश्मदीद ने भी अपने एक जानकार को इस भगदड़ में खो दिया, जबकि एक उसके जानने वाले के हाथ में फ्रैक्चर है.
(फोटो- ANI)
कटरा के सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लॉक मेडिकल अफसर डॉ. गोपाल दत्त ने बताया कि घायलों को नारायणा अस्पताल लाया जा रहा है. कुल घायलों की भी पुष्टि नहीं हुई है. इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. उनका पोस्टपॉर्टम किया जाएगा. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुख जताया है. प्रधानमंत्री राहद कोष से मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे देने की घोषणा की गई है.
(फोटो- ANI)
इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शोक जताया है साथ ही घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ से हुई जानमाल की क्षति से अत्यंत दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवदेना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना. हादसे पर पीएम ने एलजी मनोज सिन्हा, मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह और नित्यानंद रॉय से बात भी की.
(Photo: PTI)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जताया है, उन्होंने अपने ट्विटर हैंडर पर लिखा है कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है. मृतकों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.
(File Photo- PTI)
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">माता वैष्णोदेवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है।<br>मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएँ। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है।<br>🙏</p>— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href="https://twitter.com/RahulGandhi/status/1477094489881776130?ref_src=twsrc%5Etfw">January 1, 2022</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई दुखद दुर्घटना से हृदय अत्यंत व्यथित है. इस संबंध में उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की है. प्रशासन घायलों को उपचार कराने के लिए लगातार काम कर रहा है. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.
प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भीड़ ज्यादा थी और इस दौरान वहां दो समूहों के बीच बहस हुई और धक्का मुक्की शुरू हो गई. जिससे भगदड़ मची और यह दर्दनाक हादसा हुआ. वहीं चश्मदीदों का कहना है कि तय संख्या से ज्यादा लोगों को अंदर प्रवेश के लिए जरूरी पर्ची दी गई जिसके चलते वहां भीड़ हो गई. कई चश्मदीदों ने ये भी दावा किया है कि रास्ते में कहीं भी पर्ची की चेकिंग नहीं हो रही थी.
(फोटो- ANI)
वैष्णों देवी की यात्रा आमतौर पर दूसरे धार्मिक तीर्थों के मुकाबले ज्यादा अनुशासित और व्यवस्थित होती है. यहां सुविधाएं भी विश्वस्तरीय हैं, लेकिन नए साल पर मौके पर जिस संख्या में ये भीड़ जुटी उसे देखते हुए इंतजाम शायद नाकाफी साबित हुए और हादसा हुआ.
(फोटो- ANI)