करगिल की धरती पर जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बार फिर अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने ना सिर्फ जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया, बल्कि समय-समय पर उनका हौसला बढ़ाने का काम भी किया.
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने सभी जवानों से बात की, उनके अनुभव जानने का प्रयास किया. कई जवानों द्वारा भी पीएम को भेंट दी गईं. इस तस्वीर में एक जवान प्रधानमंत्री को उन्हीं की एक पुरानी तस्वीर देता दिख रहा है. पीएम भी उस भेंट को प्रसन्नता से स्वीकार कर रहे हैं.
अब क्योंकि प्रधानमंत्री दिवाली के मौके पर जवानों के बीच आए, ऐसे में जवानों ने भी उनके सामने अपना टैलेंट दिखाया. किसी ने अपनी सुरीली आवाज में गाना सुनाया तो कोई म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट बजाता दिख गया. पीएम भी तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाते दिख गए.
प्रधानमंत्री की ये तस्वीर इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इस तस्वीर में पीएम मोदी हाथ में बंदूक ताने निशाना साध रहे हैं. वहां खड़े जवान उन्हें इन हथियारों की खूबियां बता रहे हैं और पीएम भी सबकुछ विस्तृत तरीके से समझने का प्रयास कर रहे हैं.
अब पीएम मोदी ने जवानों के साथ समय तो बिताया ही, बाद में 40 मिनट के करीब एक संबोधन भी दिया. उन्होंने उस संबोधन के दौरान जवानों की जमकर तारीफ की. उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया कि देश के लोग चैन से इसलिए बैठे हैं क्योंकि बॉर्डर पर सेना के जवान मुस्तैद खड़े हैं.
पीएम ने अपने संबोधन में आत्मनिर्भर भारत का भी मंत्र दिया. उन्होंने कहा कि अगर देश का जवान स्वदेशी हथियार का इस्तेमाल करेगा तो दुश्मन का परास्त होना तो तय होगा ही, जवान का हौसला भी दस गुना बढ़ जाएगा.
पीएम ने करगिल की धरती से ये भी कहा कि पिछले कुछ सालों में सेना में सुधार के लिए कई रीफॉर्म किए गए हैं. फिर चाहे वो बेहतर तालमेल के लिए सीडीएस बनाना रहा हो या फिर बॉर्डर पर अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना हो. देश अब काफी आगे बढ़ चुका है और हर मौके पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है.