Advertisement

जम्मू-कश्मीर: बर्फबारी में भी लद्दाख नेशनल हाईवे पर नहीं थमेगी रफ्तार, बनेेंगी तीन नई सुरंग

हाल के महीनों में चीन के साथ जारी तनाव और चीन पाक के साथ लगी नियंत्रण रेखा पर सामरिक दृष्टिकोण से भी यह परियोजना बेहद अहम होगी. इस अहम परियोजना के लिए तकनीकी विशेषज्ञ सलाहकार कंपनी के चयन की प्रक्रिया भी इसी महीने पूरी हो जाएगी.

हाईवे पर नहीं थमेगी वाहनों की रफ्तार (सांकेतिक फोटो) हाईवे पर नहीं थमेगी वाहनों की रफ्तार (सांकेतिक फोटो)
संजय शर्मा
  • श्रीनगर,
  • 10 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST
  • लद्दाख के हाईवे पर नहीं थमेगी वाहनों की रफ्तार
  • बर्फबारी का यातायात पर नहीं पड़ेगा असर
  • लद्दाख क्षेत्र में बनने जा रही है तीन नई सुरंग

अब कश्मीर में बर्फबारी के दौरान भी लद्दाख हाईवे पर वाहनों की रफ्तार नहीं रुकेगी. क्योंकि सरकार वहां तीन नई सुरंगें बनाने जा रही है. इस अहम परियोजना के लिए तकनीकी विशेषज्ञ सलाहकार कंपनी के चयन की प्रक्रिया भी इसी महीने पूरी हो जाएगी.

उम्मीद है कि बर्फबारी से पहले तीनों सुरंगों के रूट, जगह और तकनीक पर काम शुरू भी हो जाए. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय पाकिस्तान और चीन सीमा तक सड़क संपर्क को और सुचारू करने के मकसद से लद्दाख क्षेत्र में तीन नई सुरंग बनाने जा रही है. इनके बन जाने से जम्मू कश्मीर-लद्दाख हाईवे संख्या पर यातायात बेहद सुगम, सरल, सुचारु और तेज होगा. 
 
हाल के महीनों में चीन के साथ जारी तनाव और चीन पाक के साथ लगी नियंत्रण रेखा पर सामरिक दृष्टिकोण से भी यह परियोजना बेहद अहम होगी. इतना ही नहीं सर्दियों में बर्फबारी के दौरान (करीब चार महीने) भी यातायात अवरुद्ध होने और वाहनों की रफ्तार धीमी नहीं होगी. सुरंगों के जरिए बेरोकटोक ट्रैफिक जारी रहने से पर्यटक भी सालों भर लद्दाख कश्मीर आते जाते रहेंगे. इससे इस क्षेत्र में रोजगार और व्यापार भी सालों भर चलता रहेगा.

Advertisement

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम एनएचआईडीसीएल ने पिछले महीने, इन तीनों सुरंगों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट यानी डीपीआर और इनका निर्माण प्रारंभ करने से पहले की गतिविधियों को लेकर तकनीकी कंसलटेंट नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एनएचआईडीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लद्दाख क्षेत्र में तीन अहम दर्रों को ये परियोजना पूरे देश के साथ जोड़ेगी.

और पढ़ें- J-K: फारूक अब्दुल्ला को तगड़ा झटका, NC के देवेंद्र सिंह राणा ने दिया पार्टी से इस्तीफा, बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

लद्दाख क्षेत्र के खारदुंग ला दर्रे के 23 किलोमीटर, नामिका ला दर्रे के 9 किलोमीटर और फोटो ला दर्रे के 11 किलोमीटर में ये तीनों सुरंगे और उनके लिए अप्रोच हाईवे बनाए जाएंगे. इस पूरी परियोजना की दूरी 43 किलोमीटर होगी.

विशेषज्ञों के मुताबिक इन तीनों का निर्माण तीन पैकेज वाले चरणों में पूरा किया जाएगा. तीनों सुरंगों के निर्माण संबंधी गतिविधियों के लिए डीपीआर बनाने के बाद निर्माण कार्य भी एक साथ शुरू किया जाएगा. तीन चरणों में प्रक्रिया पूरी होगी. 

Advertisement

इस पूरी परियोजना की लागत और निर्माण कार्य पूरा होने की तारीख डीपीआर तैयार होने के बाद ही पता चलेगी. यह तो तय है कि इस महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी परियोजना से जम्मू कश्मीर लद्दाख नेशनल हाईवे संख्या एक का सालों भर सड़क संपर्क बना रहेगा. भारी से भारी बर्फबारी से भी हाईवे पर कोई जाम नहीं होगा. आए दिन बर्फबारी की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक बिल्कुल रुका रहता है. जल्दी ही वो सब इतिहास की बात हो जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement