Advertisement

कश्मीर: मुहर्रम के जुलूस में आजादी के नारे, 3 लोगों पर UAPA के तहत FIR

कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो में मुहर्रम के जुलूस (जुलूस-ए-अजा) में शामिल लोग आजादी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. पारिमपोरा पुलिस स्टेशन ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है और कार्रवाई की है.

श्रीनगर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो- पीटीआई) श्रीनगर में तैनात सुरक्षाकर्मी (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • श्रीनगर ,
  • 27 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • 3 लोगों पर UAPA के तहत केस
  • आजादी के लगा रहे थे नारे
  • कश्मीर पुलिस ने लिया संज्ञान

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ UAPA (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. इन लोगों पर श्रीनगर के बाहरी इलाके में मुहर्रम के एक जुलूस के दौरान आजादी के नारे लगाने के आरोप हैं. मंगलवार को इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस वीडियो में कुछ लोग कथित रूप से आजादी के नारे लगा रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने ये कार्रवाई की है. 

Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में जिन तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, उनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पढ़ें- दिल्ली हिंसा के केस में शरजील इमाम पर लगा UAPA, जानिए क्या हैं सजा के प्रावधान

कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो में मुहर्रम के जुलूस (जुलूस-ए-अजा) में शामिल लोग आजादी के समर्थन में नारे लगा रहे थे. पारिमपोरा पुलिस स्टेशन ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है और कार्रवाई की है. 

पढ़ें- जानें, क्या है कश्मीरी पार्टियों का 'गुपकार समूह', जिसे BJP बता रही है पाक का एजेंडा

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जहां का वीडियो है वो मुख्य इमामबाड़े से काफी दूर है और नारेबाजी की इस तरह की घटना का कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है. न ही इस बाबत कोई खुफिया जानकारी मिली थी, जुलूस के दौरान वहां पर पुलिस की भी कोई तैनाती नहीं की गई थी. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि मुख्य इमामबाड़े से इलाका दूर होने की वजह से बड़गाम के कुछ युवकों ने मौके का फायदा उठाया और नारेबाजी की. पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement