Advertisement

जम्मू-कश्मीर के 84 फीसदी MLA हैं करोड़पति, ADR की रिपोर्ट में जिक्र

एडीआर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नवनिर्वाचित विधायकों में से 84% विधायक करोड़पति हैं. राज्य में 90 नवनिर्वाचित विधायकों में से 76 विधायकों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. जबकि साल 2014 में 87 में से केवल 65 विधायक ही करोड़पति थे जो इस आंकड़े का 75 प्रतिशत है.

J-K के 84% विधायक हैं करोड़पति: ADR J-K के 84% विधायक हैं करोड़पति: ADR
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

हाल ही में संपन्न हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक (ADR) ने चौंकाना वाला खुलासा किया है. एडीआर ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में नवनिर्वाचित विधायकों में से 84 फीसदी विधायक करोड़पति हैं. ये आंकड़ा साल 2014 के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा है.

चुनाव निगरानी संस्था एडीआर द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में नवनिर्वाचित विधायकों में से 84 प्रतिशत करोड़पति हैं  जो 2014 के मुकाबले 9 प्रतिशत ज्यादा है, उनकी औसत घोषित संपत्ति 11.43 करोड़ रुपये है.

Advertisement

आंकड़ों से पता चलता है कि विधायकों की औसत घोषित संपत्ति एक दशक पहले के 4.56 करोड़ रुपये से दोगुनी से ज्यादा हो गई है. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भाजपा नेता देवेंद्र राणा 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के साथ सबसे अमीर विधायकों में शामिल हैं.

76 MLA के पास है एक करोड़ से ज्यादा संपत्ति

एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में 90 नवनिर्वाचित विधायकों में से 76 विधायकों ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. जबकि साल 2014 में 87 में से केवल 65 विधायक ही करोड़पति थे जो इस आंकड़े का 75 प्रतिशत है.

सेंट्रल शाल्टेंग सीट से चुने गए कर्रा ने 148 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है और वह जम्मू-कश्मीर के सबसे अमीर विधायक हैं. जबकि नागरोट निर्वाचन क्षेत्र से जीतने वाले बीजेपी नेता देवेंद्र राणा 126 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं. कारोबारी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक मुश्ताफ अहमद गुरु ने 94 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की है. वह प्रदेश में तीसरे सबसे अमीर विधायक हैं.

Advertisement

AAP विधायक हैं सबसे गरीब

वहीं, आम आदमी पार्टी के एकमात्र विधायक मेहराज मलिक के पास 29,070 रुपये की कुल संपत्ति है. वह जम्मू-कश्मीर के सबसे गरीब विधायक हैं. करनाह से एनसी विधायक जावेद अहमद मिर्चल 3 लाख रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे सबसे गरीब हैं. उनकी पार्टी के सहयोगी और कोकेरनाग विधायक जफर अली खटाना 34 लाख रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

एडीआर के आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस के छह विधायकों की औसत संपत्ति 30 करोड़ रुपये से ज्यादा है, जबकि 29 भाजपा विधायकों की औसत संपत्ति 14.55 करोड़ रुपये है. तो वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों की औसत संपत्ति 8.47 करोड़ रुपये, पीडीपी के तीन एमएलए की औसत संपत्ति 4.25 करोड़ रुपये और 7 निर्दलीय विधायकों की औसत नेटवर्थ 5 करोड़ रुपये है.

जानकारी के अनुसार, एनसी के 88 फीसदी 37 विधायक करोड़पति हैं तो बीजेपी के 86 फीसदी 25 विधायकों के पास करोड़ों की संपत्ति है. कांग्रेस के छह विधायकों, सीपीआई (एम) के एक विधायक और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के एक-एक विधायक ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है.

23 MLAs के पास है 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

वहीं, 23 विधायकों के पास 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है और 26 विधायकों के पास 5 करोड़ रुपये से ज्यादा और 10 करोड़ रुपये से कम की संपत्ति है.

Advertisement

एडीआर के आंकड़ों से मालूम होता है कि सबसे ज्यादा 27 विधायक एक करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति के दायरे में आते हैं, जबकि 14 विधायकों की संपत्ति एक करोड़ रुपये से काम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement