Advertisement

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में बॉटनिकल गार्डन के बाहर ब्लास्ट, एक टेंपो ड्राइवर की मौत, TRF ने ली जिम्मेदारी

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में ट्यूलिप गार्डन के नजदीक बॉटनिकल गार्डन के बाहर एक सिलेंडर फटने से एक टेंपो चालक की मौत हो गई. इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी आतंकी संगठन ने ली है.

श्रीनगर में हुई ब्लास्ट की घटना. श्रीनगर में हुई ब्लास्ट की घटना.
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST
  • TRF ने जारी किया धमकी भरा बयान
  • उद्योगपतियों के साथ पर्यटकों को भी दी धमकी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार दोपहर ट्यूलिप गार्डन के पास आतंकियों ने धमाके की वारदात को अंजाम दिया. इस ब्लास्ट में एक टेंपो ड्राइवर की मौत हो गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने बताया कि जब टेंपाे ड्राइवर ने गाड़ी का पिछला दरवाजा खोला तो अचानक तेज धमाका हुआ. इसमें ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Advertisement

TRF ने ली विस्फोट की जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया साइट पर कोई विस्फोटक या विस्फोटक का अवशेष नहीं मिला है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब तक यह हादसा लग रहा है. उधर, इस विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी समूह द रेसिस्टेंस फ्रंट (The Resistance Front) ने ली है. 

आईईडी ब्लास्ट का दावा 

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी टीआरएफ ने एक बयान जारी कर कहा है कि श्रीनगर में हमले की चेतावनी पहले ही दे दी गई थी. टीआरएफ के फाल्कन स्क्वॉड कैडर ने बॉटिनिकल गार्डन क्षेत्र में आईईडी ब्लास्ट किया है. अपने संदेश में टीआरएफ ने कुछ लोगों को भी धमकी दी है. 

पर्यटकों को भी धमकी

इसके अलावा आतंकी संगठन ने कहा है कि कश्मीर एक विवादित क्षेत्र है जहां कब्जाधारी फासीवादी शासन जबरदस्ती एक सामान्य माहौल दिखाने की कोशिश कर रहा है. अपने बयान में आतंकियों ने पर्यटकों को भी धमकी दी है. 

Advertisement

कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला: आईजी कश्मीर

ट्यूलिप गार्डन के पास विस्फोट की जिम्मेदारी टीआरएफ के लेने पर आईजी कश्मीर का कहना है कि उन्हें इस तरह की घटनाओं को अपने पक्ष में करने की आदत है.  एफएसएल टीम और स्निफर डॉग को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. हमारी टीमें सीसीटीवी फुटेज भी चेक कर रही हैं.अभी तक आईईडी ब्लास्ट जैसा कुछ नहीं मिला है. 

विस्फोट के बाद जांच में जुटी जम्मू कश्मीर पुलिस की टीमें

PM से मिला था कश्मीरी उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल

बता दें कि कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (KCCI) के अध्यक्ष शेख आशिक की अगुवाई में एक व्यापारिक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और घाटी में अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा था. इस दौरान होटलियर क्लब के अध्यक्ष मुश्ताक छाया और जेखरा के अध्यक्ष शौकत चौधरी भी मौजूद थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement