Advertisement

महबूबा मुफ्ती से नाराज पीडीपी के एक और नेता का इस्तीफा

पूर्व विधायक आबिद अंसारी ने महबूबा मुफ्ती पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया है. इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने इस्तीफा दिया था.

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो) पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) से एक और नेता ने इस्तीफा दिया है. जम्मू कश्मीर के लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगाते हुए पार्टी के पूर्व विधायक आबिद अंसारी ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया.

अंसारी ने टि्वटर पर कहा कि मैं पीडीपी से अपने इस्तीफे का ऐलान करता हूं, क्योंकि पार्टी सभी मोर्चों पर जम्मू कश्मीर के लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. मैं पार्टी की ओर से फैलाए जा रहे झूठ और छल का हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं. मैंने अपना त्याग पत्र महबूबा मुफ्ती को भेज दिया है. आबिद अंसारी ने जल्द ही  इस संबंध में मीडिया से मुखातिब होने का ऐलान किया.

Advertisement

अंसारी प्रभावशाली शिया नेता इमरान अंसारी के करीबी रिश्तेदार हैं. वह श्रीनगर की जादिबल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इमरान अंसारी ने भी पिछले महीने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस का दामन थाम लिया था. विधानसभा को पिछले महीने राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भंग कर दिया था.

पिछले दिनों पूर्व वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने पीडीपी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ट्वीटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि अब विधानसभा भंग हो चुका है. तो मैं पीडीपी से इस्तीफा दे रहा हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement