Advertisement

अबु दुजाना के एनकाउंटर के बाद घाटी में हिंसक प्रदर्शन, इंटरनेट सेवा बंद

कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा कि हमनें शुरू में उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन दो अन्य आतंकियों ने हमपर फायरिंग शुरू कर दी. इस ऑपरेशन में एक नागरिक मारा गया है, वहीं 5 नागरिक घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि ऑपरेशन के दौरान वहां पर लोग कैसे आ गए.

FILE PHOTO FILE PHOTO
अशरफ वानी/कमलजीत संधू/मंजीत नेगी
  • पुलवामा,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को सेना को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. सेना ने मुठभेड़ में घाटी के लश्कर चीफ अबु दुजाना को मार गिराया है. कश्मीर के पुलवामा जिले के हाकरीपोरा गांव में हुई इस मुठभेड़ में कुल 3 आतंकी मारे गए. दुजाना की मौत के बाद घाटी में एक बार फिर माहौल बिगड़ गया है. वहीं कश्मीर में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है, इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों को भी बंद किया गया है.

Advertisement

कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने कहा कि हमनें शुरू में उसे सरेंडर करने को कहा, लेकिन दो अन्य आतंकियों ने हमपर फायरिंग शुरू कर दी. इस ऑपरेशन में एक नागरिक मारा गया है, वहीं 5 नागरिक घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि ऑपरेशन के दौरान वहां पर लोग कैसे आ गए.

 

सेना ने दिया बयानवहीं एनकाउंटर के बाद सेना ने कहा कि दोनों बॉडी को रिकवर कर लिया गया है, दुजाना लगातार पाकिस्तान के संपर्क में था. अभी तक कुल 106 आतंकी मारे जा चुके हैं. सभी एजेंसियों की मदद से ये आतंकियों के खिलाफ ये ऑपरेशन सफल हो रहे हैं.

अपने मोबाइल की वजह से मारा गया आतंकी दुजाना, पढ़ें एनकाउंटर की INSIDE STORY

मोबाइल फोन की वजह से मारा गया दुजाना

आजतक को हाथ लगी खुफिया जानकारी से पता चला है कि दुजाना के मारे जाने में उसके मोबाइल फोन का बड़ा रोल है. हाल में पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया था. उस वक्त वो भागने में सफल रहा लेकिन गाड़ी में उसका मोबाइल फोन रह गया था. सुरक्षाबलों को उसके मोबाइल से उसके कॉन्टैक्ट और उनकी ट्रैकिंग से आतंकियों का मूवमेंट का पता चला. सुरक्षाबल लगातार दुजाना की गतिविधियों को ट्रैक कर रहे थे और मंगलवार को तड़के पुलवामा के बाकरीपोरा में उसे घेर लिया गया.

Advertisement

पुलवामा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर अबु दुजाना समेत 2 आतंकी ढेर

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement