Advertisement

राजनाथ ने कहा- सारे कश्मीरी आतंकी नहीं होते, उमर अब्दुल्ला ने किया सलाम

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट का जबाव देते हुए यह साफ-साफ कहा है कि हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं होता. असल में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले से नाराज एक महिला ने गृहमंत्री को ट्वीटर पर टैग करते हुए कहा था कि अभी कश्मीरियत की फिक्र किसे है? आपको उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह मंत्री राजनाथ सिंह
विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर एक यूजर के ट्वीट का जबाव देते हुए यह साफ-साफ कहा है कि हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं होता. असल में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकवादी हमले से नाराज एक महिला ने गृहमंत्री को ट्विटर पर टैग करते हुए कहा था कि अभी कश्मीरियत की फिक्र किसे है? आपको उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement

इस ट्वीट का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने लिखा, 'देश के हर हिस्से में सुरक्षा देना मेरी जिम्मेदारी है, साथ ही उन्होंने कहा है कि हर कश्मीरी आतंकी नहीं होता है'. राजनाथ सिंह के इस ट्वीट के जवाब में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लिखा है कि आपके मन में हमारे लिए सम्मान है और मैं इसके लिए आपका सम्मान करता हूं. आपको ऐसी राजनीतिक नेतृत्व के लिए धन्यवाद.’

सोमवार की शाम जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर एक आतंकी हमला हुआ जिसमें 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 19 यात्री घायल हो गए. सभी राजनीतिक पार्टियों ने हमले की कड़ी निंदा की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement