
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आई है. अब्दुल्ला सरकार ने बताया है कि बालटाल से अमरनाथ गुफा तक 11.60 किलोमीटर लंबे रोपवे के डेवलपमेंट के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए निविदाएं (बोली) आमंत्रित की गई है. रोपवे की मदद से सालाना होने वाली तीर्थ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही को सुगम बनाने में मदद मिलेगी.
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री उमर अब्दुल्ला ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता सज्जाद शाहीन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, "पर्वतमाला योजना के तहत रोपवे परियोजनाओं के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और जम्मू-कश्मीर सरकार के बीच 4 अप्रैल, 2022 को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं. बालटाल से अमरनाथ गुफा तक 11.60 किलोमीटर लंबे रोपवे के लिए 25 जनवरी, 2025 को एनआईटी के माध्यम से बोलियां आमंत्रित की गई हैं."
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रदेश में चल रहे अन्य रोपवे परियोजनाएं का विवरण भी दिया. मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने बताया कि प्रदेश के विकास के लिए 52 रोपवे परियोजनाओं की एक सूची सरकार द्वारा साझा की गई थी. जिनमें शंकराचार्य मंदिर (श्रीनगर) – 1.05 किमी, भद्रवाह से सेओझधर (डोडा) – 8.80 किमी, सोनमर्ग से थाजिवास ग्लेशियर – 1.60 किमी जैसे परियोजना शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 3 जुलाई से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन, 9 अगस्त तक चलेगी अमरनाथ यात्रा, जल्द शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रियासी जिले में शिवखोरी मंदिर के लिए 2.12 किमी रोपवे परियोजना टेंडर कोर्ट में लंबित मामले के कारण रद्द कर दिया गया है. सरकार का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इन रोपवे परियोजनाओं से तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को राहत मिलेगी.
2025 में कब होगी अमरनाथ यात्रा?
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगी. 9 अगस्त को बाबा बर्फानी की पूजा के बाद यात्रा का समापन हो जाएगा. इस दौरान देश-दुनिया से आए लाखों शिवभक्त बाबा के दरबार पहुंचेंगे और बाबा के चमत्कार के साक्षी बनेंगे.