Advertisement

बालटाल मार्ग पर भूस्खलन से हादसा, 3 अमरनाथ यात्रियों की मौत

जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर मंगलवार रात भूस्खलन होने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 3 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह हादसा बालटाल मार्ग पर रेलपत्री और बरारीमार्ग के बीच हुआ है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
जावेद अख़्तर
  • श्रीनगर,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

जम्मू कश्मीर के गांदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर मंगलवार रात भूस्खलन होने से बड़ा हादसा हो गया. इसमें 3 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. यह हादसा बालटाल मार्ग पर रेलपत्री और बरारीमार्ग के बीच हुआ है.

बताया जा रहा है कि यह ग्रुप बालटाल मार्ग के जरिए अमरनाथ के दर्शन को जा रहा था. उसी दौरान रास्ते में भूस्खलन होने से चपेट में आ गया. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. 28 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हुई, जिसके बाद से ही लगातार बारिश के कारण यात्रा बाधित हो रही है. यहां तक कि एक पूरा दिन यात्रा निलंबित भी की गई थी.

Advertisement

खराब मौसम ने अमरनाथ यात्रा के प्रथम दिन भारी व्यवधान पैदा किया और इसके चलते केवल 1,007 श्रद्धालु ही गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन कर पाए थे. इसके बाद 30 जून को यात्रा पूरे दिन निलंबित की गई थी. जिसके बाद मंगलवार रात यह हादसा हो गया है.

बता दें कि 60 दिन की इस यात्रा के लिए अभी तक दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. इस यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement