Advertisement

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में अमित शाह ने मंच से हटवाई बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड

अमित शाह ने कश्मीर के लोगों के प्रति भरोसा दिखाने के लिए मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड हटवा दी. अमित शाह ने कहा, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों से सीधे बात करना चाहते हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की.

अमित शाह ने श्रीनगर में कई योजनाओं की दी सौगात अमित शाह ने श्रीनगर में कई योजनाओं की दी सौगात
कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • लोगों के प्रति भरोसा जताने के लिए हटवाई शील्ड
  • कहा- मैं लोगों से सीधे बात करना चाहता हूं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू-कश्मीर के दौरे का आज आखिरी दिन है. सोमवार को उन्होंने श्रीनगर को कई योजनाओं की सौगातें दीं. इस दौरान एक पब्लिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कश्मीर के लोगों के प्रति भरोसा दिखाने के लिए मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड हटवा दी. अमित शाह ने कहा, वे जम्मू-कश्मीर के लोगों से सीधे बात करना चाहते हैं. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भाजपा के पक्ष में नारेबाजी की. 

Advertisement

अमित शाह ने कहा, मैं 5 अगस्त 2019 के बाद पहली बार आया हूं. मैं आपको एक भरोसा दिलाना चाहता हूं कि जम्मू कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा. 2024 में आपके इसके खुद गवाह होंगे. 

 


क्यों बंद हुआ था घाटी में इंटरनेट?

अमित शाह ने कहा, आर्टिकल 370 के बाद हमने इंटरनेट बंद किया था. घाटी में कर्फ्यू लगाया गया था. विपक्ष का आरोप था कि हमने ऐसा क्यों किया? शाह ने बताया कि अगर हम घाटी में इंटरनेट को बंद ना करते, कर्फ्यू ना लगाते, तो युवाओं को भड़का कर जो स्थिति बनती, उसमें कौन मरता, युवा मरते. हम नहीं चाहते थे कि किसी युवा पर गोली चलानी पड़े. 

शाह ने कहा, फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि हमें पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. अगर मुझे लोगों से बात करनी है तो ये कश्मीर के लोगों से होगी. मैंने कश्मीर के युवाओं की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. हमें कोई दुर्भावना नहीं है. हम जम्मू, कश्मीर और लेह के विकास का वादा करते हैं. 

Advertisement

दिल से खौफ निकालिए

अमित शाह ने कहा, आप सब अपने दिल में से खौफ और डर निकाल दीजिए. कश्मीर की शांति और विकास की यात्रा में अब कोई खलल नहीं डाल सकता. गृह मंत्री ने कहा, मैं आज कश्मीर के युवाओं से अपील करने आया हूं कि जिन्होंने आपके हाथ में पत्थर पकड़ाए थे, उन्होंने आपका क्या भला किया? 

गृह मंत्री ने कहा, 40000 हजार लोग घाटी में मारे गए. आज तक विपक्ष ने आतंकवाद की निंदा नहीं की. आज मैं साफ करने आया हूं कि हम आतंकियों को नागरिकों को मारने की इजाजत नहीं देंगे. जो शांति में खलल डालने की कोशिश करेगा, उन्हें जवाब दिया जाएगा

20 हजार लोगों को दी गई नौकरी

शाह ने कहा, 20 हजार से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी गई. 6000 लोगों को और नौकरी मिलने वाली है. ये सभी भर्तियां पारदर्शी तरीके से की गई हैं. सही कौशल वाले लोगों को बिना भाई-भतीजावाद के काम पर रखा गया है. 

अमित शाह ने कहा, POK आपके नजदीक है, वहां पूछिए कि गांव में बिजली आई, अस्पताल है, मेडिकल कॉलेज बन रहा है क्या? गांव में पीने का पानी आता है क्या? महिलाओं के लिए शौचालय बना है क्या? वहां कुछ नहीं हुआ है और ये लोग पाकिस्तान की बात करते हैं. लेकिन कश्मीर में आज ये सब सुविधाएं मिल रही हैं. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement