Advertisement

कुपवाड़ा में एलओसी के पास हथियारों का जखीरा बरामद, आतंकी हमले की साजिश नाकाम

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों को किसी आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए छुपा कर रखा गया था. सेना द्वारा हथियार जब्त किए जाने के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है कि हथियार को वहां किसने छुपाकर रखा था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • कुपवाड़ा,
  • 10 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के करनाह क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. यह बरामदगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बदी मोहल्ला अमरोही इलाके में की गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि सेना और पुलिस की संयुक्त टीम को इस इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी. इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया और एक खाद्य भंडार के पीछे छुपाया गया हथियारों का जखीरा बरामद किया.

Advertisement

तलाशी के दौरान क्या-क्या मिला?

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को  एक एके-47 राइफल,  एक एके-47 मैगजीन, एक साइगा एमके राइफल, एक साइगा एमके मैगजीन, 12 जिंदा कारतूस मिले हैं. अधिकारियों का कहना है कि यह हथियार कहीं बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकते थे.

समय रहते इनकी बरामदगी से किसी बड़ी घटना को टाल दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है.

सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि ये हथियार किस उद्देश्य से छुपाए गए थे और इनके पीछे कौन लोग शामिल हैं. सेना और पुलिस मिलकर यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या यह किसी आतंकी समूह की साजिश का हिस्सा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement