Advertisement

कश्मीर में शहीद जवानों को सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में गुरुवार को शहीद हुए सेना के तीन जवानों को आज श्रीनगर में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने श्रद्धांजलि दी, शहीद तीन जवानों में लॉन्स नायक गुलाम मोहिदीन राथर कश्मीर के बिजबिहाड़ा के रहने वाले थे. उन का पार्थिव शरीर गांव में ही सैनिक सामान के साथ सुपुर्देखाक किया गया.

शहीद जवान का शव ले जाते जवान शहीद जवान का शव ले जाते जवान
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 24 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

कश्मीर घाटी के शोपियां जिले में गुरुवार को शहीद हुए सेना के तीन जवानों को आज श्रीनगर में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने श्रद्धांजलि दी, शहीद तीन जवानों में लॉन्स नायक गुलाम मोहिदीन राथर कश्मीर के बिजबिहाड़ा के रहने वाले थे. उन का पार्थिव शरीर गांव में ही सैनिक सामान के साथ सुपुर्देखाक किया गया.

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में गुरुवार को शहीद हुए सेना के 3 जवानों को श्रीनगर के सेना हेडक्वार्टर में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और सेना के अफसरों और जवानों ने श्रद्धांजलि दी. शहीद जवानों के शव उन के स्थानीय इलाकों में आखरी रसूमार के लिए भेज दिए गए हैं.

Advertisement

आतंकवादियों द्वारा गुरुवार देर रात किये गए हमले में सेना के तीन जवान शहीद हुए थे, जबकि 2 अफसरों समेत 6 जवान घायल हैं. घायलों का इलाज श्रीनगर के सेना अस्पताल में चल रहा है. इस बीच सेना प्रमुख ने श्रीनगर पहुंच कर घाटी में बढ़ रही वारदातो की समीक्षा की और सेना के कमांडरों के साथ घाटी में आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान की समीक्षा भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement