Advertisement

लड़की के साथ पकड़े गए मेजर गोगोई मामले में सेना ने दिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश

मेजर लीतुल गोगोई के मामले में आर्मी चीफ ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं. आर्मी चीफ ने कहा कि अगर मेजर की गलती हुई तो ऐसी सजा दूंगा कि एक उदाहरण बन जाएगी.

मेजर लीतुल गोगोई पर लगे हैं गंभीर आरोप मेजर लीतुल गोगोई पर लगे हैं गंभीर आरोप
दिनेश अग्रहरि/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एक होटल में लड़की के साथ पकड़े गए मेजर लीतुल गोगोई के मामले में आर्मी चीफ ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दे दिए हैं. आर्मी चीफ ने कहा कि अगर मेजर की गलती हुई तो ऐसी सजा दूंगा जो एक उदाहरण होगा.

शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा, 'हिंदुस्तान आर्मी का कोई भी हो, किसी भी पोस्ट पर हो. यदि किसी ने गलत काम किया है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सजा ऐसी दूंगा मैं कि वह उदाहरण बनेगी. यदि मेजर गोगोई ने कुछ गलत किया होगा, तो उन्हें सजा दी जाएगी.'

Advertisement

मेजर गोगोई पर क्या है आरोप

23 मई को मेजर गोगोई को श्रीनगर के एक होटल में एक लड़की के साथ पकड़ा गया था. पुलिस ने गोगोई, समीर अहमद और लड़की से पूछताछ की थी. बताया जा रहा है कि होटल स्टाफ उन्हें कमरा देने से मना कर रहा था, जिसके बाद मेजर की स्टाफ से बहस हुई और पुलिस ने मेजर को हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें उनकी यूनिट को सौंप दिया गया. गोगोई राष्ट्रीय राइफल्स की 33वीं बटालियन में मेजर हैं.

गौरतलब है कि मेजर लीतुल गोगोई पिछले साल बडगाम में पत्थरबाजों से बचाव के लिए एक आम नागरिक को आर्मी की जीप के बोनट पर बांधकर दर्जनों गांवों में घुमाने पर चर्चा में आए थे.

लड़की की मां ने मेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लड़की की मां ने कहा है कि गोगाई कइ बार रात में उनके घर में आ धमके थे और उनके साथ वह समीर अहमद भी था, जो होटल में भी देखा गया था.

Advertisement

पुलिस को पता चला कि होटल में लीतुल गोगोई के नाम से एक कमरा पहले से बुक था. बडगाम के एक गांव में रहने वाली लड़की की मां ने कहा कि 'वह सुबह घर से यह कह कर निकली थी कि बैंक जा रही है और उसके बाद नहीं लौटी. हमें तो इस घटना का पता तब चला, जब पुलिस का फोन गांव के सरपंच के पास आया.'

उन्होंने दावा किया गोगोई कई बार उनके घर में आ चुके हैं, वह भी रात में. उन्होंने कहा, 'वे अक्सर रात में हमारे घर में धमक आते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement