Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर

रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'प्रदेश के कुपवाड़ा जिले के आरामपोरा इलाके में एक अभियान में चार आतंकवादी मारे गए हैं. यह अभियान अब भी जारी है.'

(फाइल फोटो) (फाइल फोटो)
अमित कुमार दुबे
  • श्रीनगर,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों को मार गिराया है. मीडिया को इसकी जानकारी रक्षा प्रवक्ता ने दी. रक्षा प्रवक्ता ने बताया, 'प्रदेश के कुपवाड़ा जिले के आरामपोरा इलाके में एक अभियान में चार आतंकवादी मारे गए हैं. यह अभियान अब भी जारी है.'

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आरामपोरा इलाके में सैन्य गश्ती दल पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इसके जवाब पर सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया तो यह मुठभेड़ शुरू हुई. साथ ही बोले, 'कि सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया.'

Advertisement

इसे भी पढ़ें: कश्मीर: कुपवाड़ा में जानलेवा बर्फबारी, हिमस्खलन से 3 लोगों की मौत

सैन्य अधिकारी ने बताया, 'लगभग साढ़े तीन बजे सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement