Advertisement

जम्मू-कश्मीर: सेना ने अब तक ढेर किए 168 आतंकी, घाटी में 137 दहशतगर्द अब भी सक्रिय

CRPF सूत्रों के मुताबिक विदेशी आतंकियों की संख्या इन दिनों जम्मू कश्मीर में बढ़ी है. वहीं लोकल आतंकियों का रिक्रूटमेंट कम हुआ है. इस साल सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में 168 आतंकी अब तक मारे गए हैं. इनमें 47 विदेशी और 121 लोकल आतंकी शामिल हैं.

घाटी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर के मामले सामने आ रहे हैं (File Photo) घाटी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर के मामले सामने आ रहे हैं (File Photo)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन घाटी में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर के मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें कई दहशतगर्दियों को सेना ने ढेर भी किया है. आंकड़ों की बात करें तो इस साल सुरक्षा बलों के साथ हुए एनकाउंटर में 168  आतंकी अब तक मारे गए हैं. इनमें 47 विदेशी और 121 लोकल आतंकी शामिल हैं. 

Advertisement

सेना के मुताबिक घाटी में अभी कुल 137 आतंकी सक्रिय हैं. इनमें 54 लोकल आतंकी और 83 विदेशी (पाकिस्तानी) मूल के आतंकी हैं. CRPF सूत्रों के मुताबिक विदेशी आतंकियों की संख्या इन दिनों जम्मू कश्मीर में बढ़ी है. वहीं लोकल आतंकियों का रिक्रूटमेंट कम हुआ है. 

आज बुधवार सुबह भी हुई मुठभेड़

बुधवार की सुबह भी सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ के दौरान आतंकियों ने पकड़े गए एक हाइब्रिड आतंकी की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले पकड़े गए एक हाइब्रिड आतंकी की शोपियां के नौगाम में आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों की गोली का शिकार हुए हाइब्रिड आतंकी का नाम इमरान बशीर बताया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने इमरान बशीर को अभी एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया था.

Advertisement

टारगेट किलिंग कर रहे आतंकी 

बता दें कि घाटी के लोग दहशत में जी रहे हैं. यहां गैर कश्मीरियों की हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. आतंकी कश्मीर में टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते सरकारी कर्मचारी, प्रवासी मजदूर दहशत में देखे जा रहे हैं. आतंकी यहां लगातार गैर कश्मीरियों को निशाना बना रहे हैं. खासतौर पर यहां बिहार के रहने वाले मजदूरों की हत्याओं ने चिंता और बढ़ा दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement