Advertisement

जम्मू कश्मीरः आतंकियों के खिलाफ सेना का ऑपरेशन, अमेरिका मेड राइफल बरामद

यह राइफल अमेरिका निर्मित है. सेना ने राइफल के साथ ही कुछ और हथियार भी बरामद किए हैं.

कुपवाड़ा के जंगल में सेना चला रही सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो) कुपवाड़ा के जंगल में सेना चला रही सर्च ऑपरेशन (फाइल फोटो)
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • राइफल के साथ और हथियार बरामद
  • कुपवाड़ा के जंगल में चल रहा ऑपरेशन
  • घुसपैठियों के छिपे होने की मिली सूचना

चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चल रही तनातनी के बीच सेना जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. कुपवाड़ा जिले के घने जंगल में कुछ आतंकियों के घुसपैठ कर छिपे होने की जानकारी मिली है. सेना ने इस सूचना के बाद कुपवाड़ा के जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

सेना ने शनिवार की शाम से जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान एक एम-4 राइफल बरामद की है. यह राइफल अमेरिका निर्मित है. सेना ने राइफल के साथ ही कुछ और हथियार भी बरामद किए हैं. सेना का कहना है कि जब तक घुसपैठ करने वाले आतंकियों को पकड़ा या मार गिराया नहीं जाता, कुपवाड़ा के जंगल में चलाया जा रहा यह सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

Advertisement
बरामद राइफल

सेना की 19 डिवीजन जीओसी के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने कहा है कि सर्दियां शुरू होने से पहले पाकिस्तान की ओर से आतंकी घुसपैठ की कोशिशें भी बढ़ सकती हैं. इसे लेकर भी सेना सतर्क है. पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर किए जा रहे संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर उन्होंने कहा कि हर कार्रवाई का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

सेना का यह भी कहना है कि पाकिस्तान शायद ये समझ रहा है कि लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव के कारण एलओसी पर सैनिकों की संख्या में कमी की गई होगी. पाकिस्तान भूल रहा है कि चीन से तनाव के बावजूद एलओसी पर सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement