Advertisement

कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में हिमस्खलन में तीन जवान शहीद

कुपवाड़ा पुलिस ने बताया कि अल्मोड़ा चौकी के पास हिमस्खलन की चपेट में आने से 56 आरआर के 3 जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. सभी शवों को निकाल लिया गया है. शहीद हुए जवानों के नाम सौविक हाजरा, मुकेश कुमार और मनोज लक्ष्मण राव है. तीनों शवों को 168 एमएच द्रुगमुल्ला भेजा गया है.

सभी जवानों के शव बरामद हो गए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर) सभी जवानों के शव बरामद हो गए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सुनील जी भट्ट
  • श्रीनगर,
  • 18 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

उत्तरी कश्मीर के मच्छल (कुपवाड़ा) क्षेत्र में शुक्रवार को हिमस्खलन की चपेट में आने से तीन जवान शहीद हो गए. मामले की जानकारी देते हुए कुपवाड़ा पुलिस ने बताया कि अल्मोड़ा चौकी के पास हिमस्खलन की चपेट में आने से 56 आरआर के 3 जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. सभी शवों को निकाल लिया गया है. शहीद हुए जवानों के नाम सौविक हाजरा, मुकेश कुमार और मनोज लक्ष्मण राव है. तीनों शवों को 168 एमएच द्रुगमुल्ला भेजा गया है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि हादसा कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुआ. जवानों का दल गश्त पर निकला था, तभी बर्फ का बड़ा हिस्सा उन पर आकर गिर गया. तलाशी अभियान के बाद उन्हें ढूंढकर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 

पिछले महीने उत्तरकाशी में भी आया था हिमस्खलन

बता दें कि पिछले अक्टूबर माह में उत्तराखंड के उत्तरकाशी के द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी पर हुए हिमस्खलन में 28 ट्रैकर्स फंस गए थे. NDRF, SDRF और सेना इन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. भारतीय वायुसेना ने फंसे हुए ट्रैकर्स के रेस्क्यू के लिए 2 चीता हेलिकॉप्टर्स को तैनात किया गया. हालांकि इन सभी की मौत हो गई. कई दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी शवों को बाहर निकाला गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement