Advertisement

भारत जोड़ो यात्रा: सेना के जवान दूर से हिला रहे थे हाथ, राहुल गांधी सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास जा पहुंचे

भारत जोड़ो यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के 130वें दिन मंगलवार को जम्मू के नगरोटा से यात्रा शुरू की. यह यात्रा उधमपुर के दोमेल चौक तक जाएगी. इस यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि यात्रा के समापन के मौके पर राहुल गांधी सुबह 10 बजे श्रीनगर में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर तिरंगा फहराएंगे.

राहुल गांधी ने तोड़ा सुरक्षा घेरा राहुल गांधी ने तोड़ा सुरक्षा घेरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को नगरोटा से दोमेल चौक के लिए रवाना हुई. आज यात्रा का 130वां दिन है. यात्रा के दौरान राहुल गांधी सुरक्षा घेरा तोड़कर सेना के जवानों से मिलने पहुंचे गए. उन्होंने कैट वायर के दूसरी तरफ खड़े जवानों से हाथ मिलाया. 

इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री व नेता उर्मिला मातोंडकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं. यात्रा में जुड़ने से पहले उर्मिला मातोंडकर ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि वह सामाजिक मूल्यों पर चलने वाले इस कारवां में शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति, एक पार्टी और चंद लोगों के बहुत बड़े जज्बे से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है. इस जज्बे से नहीं इस यात्रा को सफल बनाया है और इस जज्बे का नाम है भारतीयता. यह भारतीयता का दीया सबके मन में ऐसे ही जलते रहने चाहिए. 

Advertisement

यात्रा नगरोटा के पुराने रूट से आगे बढ़ी. इसमें झज्जर कोटली तक यात्रा का जाना प्रस्तावित है.कांग्रेस के शेड्यूल के तहत 25 जनवरी की सुबह 8 बजे यात्रा मैत्रा रामबन से शुरू होकर खोबाग में रुकेगी और दोपहर 2 बजे हरपुरा बनिहाल के लिए रवाना होगी.

यातायात को लेकर जारी की गई है एडवाइजरी

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रैहंबल से दोमेल तक वाहनों के पुराने राजमार्ग पर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. डायवर्जन के तहत इस दौरान जिब थाती, चक, क्रिमची मानसर, चक्खड़, कड़क्याल, चोपड़ा शॉप, गढ़ी, रैहंबल, लांदर और पंचैरी से आने वाले यात्रियों को एनएच-44 से जोड़ने वाला मार्ग खुला रहेगा.

जखैनी से किसी भी वाहन को उधमपुर शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी. वहीं जिब थाती, मलाड, चक, क्रिमची मानसर, लांदर, पंचैरी, चक्खड़ और मुतल मार्ग के सभी यात्री सप्लाई मोड़ से दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रोक रहेगी. इसी तरह कड़क्याल, टिकरी, बांसामोड़, आदि मार्ग की मेटाडोर सैलां तालाब, गोल मेला एनएच-44 फ्लाटा से होते हुए चलेंगी. गढ़ी, रैहंबल और जिब थाती के सभी वाहन मल्हाड़ मार्ग से एनएच-44 से जा सकेंगे. इसी तरह क्रिमची मानसर, पंचैरी से कोई भी वाहन दोपहर एक बजे के बाद बिरमा पुल से नहीं जा सकेगा.

Advertisement

श्रीनगर पहुंच संपन्न होगी राहुल गांधी की यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचकर संपन्न होगी. भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर कांग्रेस पार्टी देशव्यापी आयोजन की तैयारी में है. कांग्रेस सांसद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा के समापन अवसर पर राहुल गांधी 30 जनवरी को सुबह 10 बजे श्रीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर तिरंगा फहराएंगे. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि पार्टी अध्यक्ष की ओर से व्यक्त भावनाओं का अनुसरण करते हुए कांग्रेस की सभी प्रदेश समिति, जिला समिति, ब्लॉक कमेटी भी 30 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज फहराएं.

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को करोड़ों लोगों का समर्थन मिला है जिसकी कल्पना नहीं थी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा ने राहुल गांधी के प्रेम और एकता के संदेश को देश में जन-जन तक पहुंचाया है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि समाज के सभी वर्गों के सहयोग और जनता की सहभागिता ने इसे एक ऐतिहासिक यात्रा का रूप दे दिया.राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा ने भारतीय राजनीति की तस्वीर को बदलकर रख दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement