Advertisement

पोस्टर ब्वॉय बुरहान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानें किसकी वजह से हुआ वो ढेर

हिंदी अखबार 'दैनिक भास्‍कर' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बुरहान को उसकी एक गर्लफ्रेंड के जरिए वहां बुलाया गया था.

बुरहान वानी बुरहान वानी
लव रघुवंशी
  • श्रीनगर,
  • 11 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

कई वर्षों बाद घाटी में जबरदस्त हिंसा का मंजर है. सोशल मीडिया के जरिए आतंकियों की फौज बनाने वाला हेडमास्टर का बेटा बुरहान वानी एक ऑपरेशन में तीन दिन पहले ढेर हो चुका है. उसके मारे जाने के बाद अभी तक कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शनों में 23 लोग मारे गए हैं. अब उसकी मौत को लेकर हुआ है अब तक का सबसे बड़ा खुलासा. जानें ये खुलासे...

Advertisement

1. आर्मी को यह सूचना मिली थी कि कोकरनाग के पास बमडूरा गांव के एक मकान में वानी पहुंच चुका है.

2.  बुरहान को उसकी एक गर्लफ्रेंड के जरिए वहां बुलाया गया था.

3. जहां वानी रुका था, आर्मी ने उसे घेर लिया. और उस घर में पीछे से आग लगा दी.

4. इस्‍लाम के मुताबिक आग में जलकर मरना दोजख होता है और इसी वजह से वानी और उसके दो साथी उस घर से भाग निकले.

5. जब वानी बाहर निकला तब वह नशे में था. मौका पाते ही आर्मी ने उसे वहीं ढेर कर दिया.

6. उसके दो साथी भी मौका ए वारदात पर ढेर कर दिए गए.

इसका मरना इनके लिए है बोनस
एक खुफिया अधिकारी का कहना है कि हेडमास्‍टर के बेटे बुरहान वानी की मौत हमारे लिए एक बोनस की तरह है. हमें यह उम्‍मीद नहीं थी कि वह एनकाउंटर में ढेर होगा. हम मारने किसी और को गए थे और मर कोई और गया. जब लाश की पहचान की गई तब हमें पता चला कि मृतकों में बुरहान भी शामिल है, और हमारे लिए यह एक तरह से बोनस था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement