Advertisement

जम्मू-कश्मीर में सब ठीक नहीं, बीजेपी की वेबसाइट से हटा पीडीपी से समझौते का दस्तावेज

सब कुछ ठीक होने के तमाम दावों के बीच गठबंधन के दौरान तय समझौते का दस्तावेज बीजेपी की वेबसाइट से नदारद है. बीजेपी और पीडीपी ने गठबंधन के वक्त अपनी-अपनी शर्तों के साथ यह समझौता किया था.

बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट
केशव कुमार
  • श्रीनगर,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

जम्मू-कश्मीर में सरकार निर्माण को लेकर बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के बीच हर दिन नए सिरे से बातचीत हो रही है. बताया यह भी जाता है कि राज्य में 15 फरवरी के बाद नई सरकार का गठन किया जाएगा और दोनों दलों में बातचीत आगे बढ़ रही है. लेकिन इन सब के बीच जो ताजा संकेत मिल रहे हैं, वह यह बताते हैं कि सबकुछ अभी भी ठीक नहीं है. क्योंकि केंद्र में सत्तासीन बीजेपी ने राज्य में गठबंधन के दौरान तय समझौते से संबंधि‍त सभी दस्तावेज अपनी वेबसाइट से हटा दिए हैं.

Advertisement

बीजेपी का दावा वेबसाइट पर है कंटेंट
गौरतलब है कि समझाैते के दस्तावेजों को सरकार गठन के दौरान बीजेपी महासचिव राम माधव और पीडीपी के हासीब दारिबू के बीच बातचीत के बाद मार्च 2015 में इसे सार्वजनिक किया गया था. बीजेपी की जम्मू-कश्मीर इकाई की वेबसाइट www.jkbjp.in पर तो यह अपलोड दिख रहा है, लेकिन इसके मूल वेबसाइट से यह नदारद है. बीजेपी के बड़े नेताओं का कहना है कि पार्टी की आधिकारिक वेबसाइट www.bjp.org से इसे हटाया नहीं गया है.

सरकार गठन को लेकर असमंजस बरकरार
जम्मू-कश्मीर में सियासी हालात बिल्कुल उसी तरह हैं, जैसे करीब एक साल पहले थे. फर्क सिर्फ इतना है कि तब कुर्सी पर ताजपोशी मुफ्ती मोहम्मद सईद की होनी थी और अब उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती की. क्योंकि सरकार गठन को लेकर आंकड़ों की बाजीगरी के बीच मोलभाव तब भी था और मुद्दों के बल पर विश्वास बहाली की शर्त अब भी.

Advertisement

गौर करने वाली बात यह भी है जनवरी में जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद सरकार गठन में देरी से गठबंधन को लेकर संदेहों का दौर भी चल रहा है. प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू है और राज्यपाल सरकार गठन की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. दोनों ही दलों ने उनसे मुलाकात में विचार करने के लिए समय मांगा था. पीडीपी केंद्र सरकार से कई ठोस वादे चाहती है तो बीजेपी ऐसा करने में असहज पड़ती जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement