Advertisement

J-K: बॉर्डर पर मिली 20 फुट लंबी सुरंग, कराची मार्का बोरियों से पाक की साजिश बेनकाब

28 अगस्त को बीएसएफ की एक पेट्रोल टीम ने ऐसी ही सुरंग का भंडाफोड़ किया है. पूरे इलाके की छानबीन के दौरान पेट्रोल टीम को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक संदिग्ध जगह की भनक लगी. सांबा जिले के बसंतर इलाके में गश्त के दौरान बीएसएफ टीम को कुछ संदिग्ध सा जान पड़ा. इसके बाद उस जगह पर तुरंत खुदाई की गई जिसमें 20 फुट लंबे और 3-4 फुट चौड़े सुरंग का पता चला.

बॉर्डर पर सुरंग बॉर्डर पर सुरंग
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 29 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • पाकिस्तान की बड़ी साजिश नाकाम
  • भारत में आतंकियों को घुसाने की कोशिश
  • सुरंग से मेड इन कराची लिखे बैग बरामद

जम्मू में सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के नीचे एक सुरंग का भंडाफोड़ किया है. सांबा जिले में बीएसएफ की इस कार्रवाई में  'मेड इन कराची' मार्का वाले पाकिस्तानी बैग (बोरा) भी बरामद किए गए हैं. 

पिछले कुछ महीनों में हालात को देखते हुए जम्मू क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पाकिस्तान की ओर से खतरों को देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने के लिए कई नए-नए तरीके इजाद किए हैं. इसके तहत पूरे अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एंटी-टनल एक्सरसाइज (सुरंग रोधी कार्रवाई) को लगातार अंजाम दिया जा रहा है. 

Advertisement

28 अगस्त को बीएसएफ की एक पेट्रोल टीम ने सुरंग का भंडाफोड़ किया है. पूरे इलाके की छानबीन के दौरान पेट्रोल टीम को अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर एक संदिग्ध जगह की भनक लगी. सांबा जिले के बसंतर इलाके में गश्त के दौरान बीएसएफ टीम को कुछ संदिग्ध सा जान पड़ा. इसके बाद उस जगह पर तुरंत खुदाई की गई, जिसमें 20 फुट लंबे और 3-4 फुट चौड़े सुरंग का पता चला. बॉर्डर की घेराबंदी के ठीक नजदीक भारत की ओर इस सुरंग का पता चला. 

बीएसएफ टीम की कार्रवाई में उस स्थान से कराची में बने बोरे मिले जिनमें रेत भरा गया था. सुरंग के मुहाने पर रेत भरे बोरे लगाए गए थे. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सुरंग का मुहाना तकरीबन 170 मीटर दूर है. एक भारतीय किसान के खेत में सुरंग का पता चला है. इस भंडाफोड़ के साथ ही बीएसएफ ने पाकिस्तान के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया है. पाकिस्तान की मंशा भारतीय इलाके में आतंकियों की घुसपैठ कराने की रही होगी. अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के पास पाकिस्तान की ओर से भारतीय इलाके की तरफ सुरंग बनाई गई है.   

Advertisement

इस काम में पाकिस्तानी रेंजर्स की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए रेंजर्स ऐसे हथकंडे अपनाते रहे हैं. सुरंग का पता लगाकर बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक बड़ी प्लानिंग को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों को लगातार ऐसे इनपुट मिलते रहे हैं कि पाकिस्तान की तरफ कई आतंकी भारत में घुसने की फिराक में प्रयासरत हैं. ये आतंकी पाकिस्तानी गांवों से होकर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश करते हैं. बीएसएफ की टीम ने इन आतंकियों की एक बड़ी योजना पर पानी फेर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement