Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भीषण हादसा, खाई में गिरी बस, 12 लोगों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भीषण हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है. हादसा तब हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी. हादसे के बाद प्रशासन का इंतजार किए बिना स्थानीय लोगों ने ही पहल करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते स्थानीय लोग. हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते स्थानीय लोग.
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भीषण हादसे की घटना हुई है. यहां बस खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में 25 यात्री घायल हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल 6 यात्रियों को एयरलिफ्ट कर जम्मू किया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब बस पुंछ जिले के ही सौजियां से मंडी जा रही थी.

Advertisement

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना को सूचना दी और फौरन ही बचाव अभियान शुरू कर दिया. हादसे में घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाल ही में 31 अगस्त को कटरा से दिल्ली आ रही श्रद्धालुओं से भरी बस का कटरा में एक्सीडेंट हो गया था. इस बस से एक दूसरी बस टकराई गई थी. इस हादसे में 5 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई थी. 16 श्रद्धालु घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दिल्ली से करीब 35 श्रद्धालुओं से भरी ये बस मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आई हुई थी. कटरा से वापस दिल्ली रवाना होते समय उसका एक्सीडेंट हो गया था.

इससे पहले 16 अगस्त को जम्मू कश्मीर के चंदनवाड़ी में बड़ा हादसा हुआ था. यहां अमरनाथ यात्रा ड्यूटी में लगे ITBP के जवानों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया खा. हादसे में 6 जवान शहीद हो गए थे. जबकि कई जवान जख्मी हुए थे. इन्हें एयरलिफ्ट कर श्रीनगर आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया था. 

Advertisement

दरअसल, आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस चंदनवाड़ी से पहलगाम जा रही थी. तभी बस के ब्रेक फेल होने के चलते बस खाई में गिर गई थी. इस बस में 39 जवान सवार थे. इनमें से 37 जवान ITBP के थे, जबकि 2 जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement