Advertisement

अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को लेकर कश्मीर में उच्चस्तरीय बैठक, रोडमैप तैयार

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि सेना और उससे जुड़ी टुकड़ियों को दक्षिण पीर पंजाल में तैनात किया गया है. इसके अलावा सुरक्षाबलों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से सद्भाभावना के साथ यात्रा संपन्ना कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

सुरक्षा समीक्षा की लिए उच्चस्तरीय बैठक सुरक्षा समीक्षा की लिए उच्चस्तरीय बैठक
अश्विनी कुमार
  • जम्मू,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर शनिवार को नरगौटा में उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई. व्हाइट नाइट कॉर्प के मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य, लेफ्टिनेंट ए के शर्मा समेत पुलिस और सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले के आशंका के बीच बैठक में सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की गई है और चाक चौबंद सुरक्षा की तैयारियां की गई हैं.

Advertisement

सुरक्षा बलों को खास हिदायत दी गई हैं कि यात्रा से जुड़े हर शख्स को चौकन्ना रहने की जरूरत है ताकि किसी तरह की अनहोनी को टाला जा सके. अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा में लगे सभी एजेंसियों को प्रशासनिक स्तर पर भी सभी व्यवस्थाएं मजबूत करने के निर्देश जारी किए गए हैं. बैठक का मकसद यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराना और इलाके में तनाव को कम करना है.

सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि सेना और उससे जुड़ी टुकड़ियों को दक्षिण पीर पंजाल में तैनात किया गया है. इसके अलावा सुरक्षाबलों को स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर शांतिपूर्ण ढंग से सद्भाभावना के साथ यात्रा संपन्न कराने के निर्देश भी दिए गए हैं. सभी आला अधिकारियों ने यात्रा के लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों की सराहना की है. प्रवक्ता के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारियों ने सुरक्षा एजेंसियों को चुनौतियां का डटकर सामना करने और आम जनता के बीच भरोसा बढ़ाने पर जोर दिया है.

Advertisement

आपको बता दें कि हर साल लाखों श्रद्धालू बाबा बर्फानी के दर्शन करने अमरनाथ आते हैं. हर बार की तरह इस बार भी आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बल और सेना के 30 हजार जवानों को तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement