Advertisement

J-K: कांग्रेस में नहीं थम रहे बगावती सुर, गुलाम नबी आजाद समर्थक नेताओं ने दिए इस्तीफे

Jammu Kashmir Congress: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने उठे बगावती सुर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के कई और समर्थक नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

अब तक कई आजाद समर्थक इस्तीफा दे चुके हैं. (फाइल फोटो) अब तक कई आजाद समर्थक इस्तीफा दे चुके हैं. (फाइल फोटो)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST
  • जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में गहराया संकट
  • आजाद समर्थक नेताओं ने दिया इस्तीफा
  • प्रदेश अध्यक्ष जीए मीर पर लगाए आरोप

Crisis in Jammu-Kashmir Congress: जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में भी अब सियासी घमासान शुरू हो गया है. पिछले हफ्ते पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों के इस्तीफे के बाद अब फिर दो दर्जन से ज्यादा नेताओं ने अपने पद इस्तीफा दे दिया है. ये सभी नेता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के समर्थक हैं. 

इस्तीफा देने वाले नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर (GA Mir) पर कई आरोप लगाए हैं. इस्तीफा देने वाले नेता जम्मू रीजन के उधमपुर और रामबाण जिले के हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपना इस्तीफा भेज दिया है और जीए मीर को प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाने की मांग की है. नेताओं का ये भी कहना है कि अब गुलाम नबी आजाद ही पार्टी को फिर से खड़ा कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- गुलाम नबी आजाद का सिद्धू वाला दांव! कठुआ रैली से कांग्रेस हाईकमान को दो टूक संदेश

इन नेताओं ने दिया इस्तीफा

1. अश्विनी खजूरिया, कार्यकारी अध्यक्ष, उधमपुर
2. प्रीति खजूरिया, जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, उधमपुर
3. शकील अहमद शाह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य
4. अशोक कुमार शर्मा, प्रदेश महासचिव
5. नारायण दत्त, ब्लॉक अध्यक्ष, टिकरी
6. प्रकाश चंद शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष, सेवा दल जगनू
7. अभय सांध, युवा कांग्रेस अध्यक्ष, जगनू ब्लॉक
8. गीता देवी, एक्जीक्यूटिव मेंबर, पीसीसी
9. सुरेश खजूरिया, एक्जीक्यूटिव मेंबर, उधमपुर
10. अरुण सिंह राजू, पीसीसी मेंबर
11. शाहरुख भट्टी, पूर्व जिला अध्यक्ष, रामबाण
12. गोपाल रैना, उपाध्यक्ष, रामबाण
13. खालिद वानी, जिला महासचिव, रामबाण
14. शकील सिंह, जिला महासचिव, रामबाण
15. गिरधारी बहाउ, पीसीसी मेंबर
16. अता मोहम्मद जरगर, जिला सचिव, रामबाण
17. मोहम्मद इशाक, जिला सचिव, रामबाण
18. मोहन सिंह दरोरा, ब्लॉक अध्यक्ष, रामबाण
19. बलविंदर सिंह, जिला सदस्य
20. दर्शन चंद, ब्लॉक उपाध्यक्ष

Advertisement

जीए मीर के काम से नाखुश हैं नेता

सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं ने सोनिया गांधी को सौंपे अपने इस्तीफे में जीए मीर के कामकाज पर नाखुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि जीए मीर के आने के बाद कई नेताओं ने कांग्रेस छोड़कर दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली. हमें पद की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें उम्मीद है कि हाई कमान कांग्रेस के बेहतरी के लिए कुछ करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement