Advertisement

J&K: बर्फबारी में फंसी प्रेग्नेंट महिला के लिए 'देवदूत' बनी भारतीय सेना, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया अस्पताल

जम्मू-कश्मीर में एक प्रेग्नेंट महिला गंभीर रूप से बीमार पड़ गई. उसके आसपास के इलाके में बर्फबारी के चलते उसे बाहर अस्पताल तक ले जाना संभव नहीं था. ऐसे में भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टर से महिला को एयरलिफ्ट किया और समय से अस्पताल पहुंचाया.

भारतीय सेना ने महिला को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया हॉस्पिटल. भारतीय सेना ने महिला को एयरलिफ्ट कर पहुंचाया हॉस्पिटल.
सुनील जी भट्ट
  • कुपवाड़ा,
  • 17 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक गर्भवती महिला के लिए भारतीय सेना 'देवदूत' बनकर पहुंची. दरअसल महिला की हालत गंभीर थी. उसके गांव के आसपास भारी बर्फबारी के कारण बाहर कहीं भी जाने के रास्ते बंद हो चुके थे. ऐसे में भारतीय वायु सेना और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 17 जनवरी को बर्फ से ढके डूडी गांव से महिला को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर के डूडी में सेना की यूनिट को डूडी गांव के सरपंच ने फोन कर बताया कि चार महीने की गर्भवती महिला मोहम्मद रफीक खान की 35 वर्षीय पत्नी जरीना बेगम की हालत है.

Advertisement

इस इलाके में 7 जनवरी से 14 जनवरी तक भारी बर्फबारी हुई. इसकी वजह से कहीं अन्य जगह के लिए आवागमन बंद हो गया है. इसलिए डॉक्टर के पास जाने के लिए सड़क मार्ग का विकल्प नहीं है.

इस सूचना के बाद भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और जिला प्रशासन ने तत्काल एक संयुक्त योजना बनाई. जिला प्रशासन ने कश्मीर घाटी में तैनात भारतीय वायुसेना के विमानों की तत्काल मांग की. इसके बाद मेडिकल इमरजेंसी को ध्यान में रखते हुए एओसी जम्मू-कश्मीर ने हवाई निकासी के लिए तत्काल मंजूरी दे दी.

एमआई -17 हेलीकॉप्टर को भेजकर किया गया एयरलिफ्ट

डूडी में सेना के जवानों ने प्रेग्नेंट महिला को आनन-फानन में डूडी आर्मी हेलीपैड पहुंचाया और वायु सेना के अधिकारियों ने तुरंत विंग कमांडर एन चौधरी और स्क्वाड्रन लीडर ए पांडे द्वारा संचालित एमआई -17 हेलीकॉप्टर को साइट पर भेज दिया. 

Advertisement

इसके बाद गंभीर रूप से बीमार गर्भवती महिला को उसके पति और दो महिला रिश्तेदारों के साथ कुपवाड़ा में सेना के हेलीपैड पर ले जाया गया. कुपवाड़ा आर्मी हेलीपैड पर आर्मी इमरजेंसी मेडिकल रिस्पांस टीम ने तुरंत ट्रीटमेंट किया. इसके बाद महिला को जिला अस्पताल कुपवाड़ा पहुंचाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement