Advertisement

J-K: डीडीसी चुनाव परिणामों पर बोले बीजेपी नेता, नतीजे अनुच्छेद 370 पर रेफरेंडम नहीं

पीडीपी पर हमला करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को वापस करने का मंसूबा पालने वाले लोग अब संविधान की बात कर रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि आर्टिकल 370 पर वोटिंग संसद में हुई थी और संसद का फैसला ही हमारा रेफरेंडम है.

श्रीनगर में जीत का जश्न मनाते नेशनल कॉफ्रेंस उम्मीदवार (फोटो- पीटीआई) श्रीनगर में जीत का जश्न मनाते नेशनल कॉफ्रेंस उम्मीदवार (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • श्रीनगर ,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • कश्मीर में खुला बीजेपी का खाता
  • जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को बढ़त
  • नतीजे 370 पर रेफरेंडम नहीं- बीजेपी

जम्मू-कश्मीर में अब तक के डीडीसी चुनाव के रुझानों पर बीजेपी ने कहा है कि ये नतीजे अनुच्छेद 370 हटाने पर रेफरेंडम नहीं है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आजतक से बातचीत के दौरान कहा कि डीडीसी चुनावों में लोकतंत्र की जीत हुई है.  

पीडीपी पर हमला करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को वापस करने का मंसूबा पालने वाले लोग अब संविधान की बात कर रहे हैं. संबित पात्रा ने कहा कि आर्टिकल 370 पर वोटिंग संसद में हुई थी और संसद का फैसला ही हमारा रेफरेंडम है. 

Advertisement

संबित पात्रा ने कहा कि पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कुछ ही दिन पहले तक कहती थीं कि कश्मीर में तिरंगा उठाने वाला कोई व्यक्ति नहीं मिलेगा अब उन्हीं की पार्टी भारतीय संविधान के दायरे में चुनाव लड़ रही है. 

डीडीसी चुनाव नतीजों में बीजेपी जम्मू क्षेत्र में अच्छी कामयाबी हासिल कर रही है, लेकिन कश्मीर रीजन में पार्टी का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं है. हालांकि बीजेपी ने कश्मीर में पहली बार 3 सीटें जीती हैं. बता दें कि डीडीसी चुनाव में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी थी. स्थानीय चुनाव होने के बावजूद पार्टी ने दिग्गज नेताओं को तैनात किया. बीजेपी को इसका फायदा भी मिला. कश्मीर डिवीजन में भी पार्टी को कामयाबी मिली.

बीजेपी के एजाज हुसैन ने श्रीनगर में खोनमोह-2 सीट से जीत हासिल की. वहीं एजाज अहमद खान ने बांदीपोरा के तुलैल सीट से जीत हासिल की. 

Advertisement

बता दें कि ताजा रुझानों के मुताबिक जम्मू क्षेत्र में बीजेपी 10 जिलों में से 6 पर बढ़त बनाए हुए है. ताजा रुझानों के मुताबिक बीजेपी जम्मू, सांबा, कठुआ, उधमपुर डोडा और रेसाई जिलों में आगे है. अगर ये ट्रेंड बरकरार रहे तो बीजेपी इन जिलों में अपना डीडीसी चेयरमैन बनाने में सफल होगी. 

वहीं गुपकार समूह राजौरी जिले में आगे है. जबकि किश्तवाड़ और पुंछ जिलों में किसी को बहुमत मिलने के आसार नहीं है. इन दो जिलों में निर्दलीय अहम भूमिका निभाएंगे. जबकि रामबन जिले में कांटे की टक्कर चल रही है, यहां भी निर्दलीय अहम भूमिका निभा सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement