Advertisement

टिफिन बॉक्स में IED और सेट था टाइमर, पाकिस्तान से आया ड्रोन 8Km तक भारतीय सीमा में घुसा

पाकिस्तान से आया ड्रोन जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा से आठ किलोमीटर अंदर तक भारतीय सीमा में घुस आया. ये ड्रोन तीन टिफिन बॉक्स में आईईडी लेकर आया था जिसे डिफ्यूज कर दिया गया.

बच्चों के टिफिन बॉक्स में आईईडी बच्चों के टिफिन बॉक्स में आईईडी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • जम्मू कश्मीर के कनाचक के दयारान इलाके का मामला
  • बच्चों के टिफिन बॉक्स में थे आईईडी, सेट था टाइमर

पड़ोसी देश पाकिस्तान जम्मू कश्मीर में अपनी नापाक कोशिशों से बाज नहीं आ रहा. सरहद पर सुरक्षाबलों की कड़ी चौकसी के कारण हथियार, विस्फोटक सीमा पार से भेजने में विफल हो रहा पाकिस्तान अब इस काम के लिए भी ड्रोन का सहारा लेने लगा है. सोमवार की रात सुरक्षाबलों की चौकसी के कारण पाकिस्तान की बड़ी साजिश विफल हो गई.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से आया ड्रोन भारतीय सीमा में करीब आठ किलोमीटर तक घुस आया. कनाचक के दयारान इलाके में देर रात करीब 11 बजे ड्रोन एक्टिविटी देख सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एसओपी का पालन किया और ड्रोन पर फायरिंग की. सुरक्षाबलों ने ड्रोन के पेलोड को नीचे लाया.

Advertisement

ड्रोन के पेलोड में बच्चों के तीन टिफिन बॉक्स मिले. प्रत्येक टिफिन बॉक्स में एक-एक किलो आईईडी थी. इसका टाइमर भी अलग-अलग समय पर सेट किया हुआ था. सुरक्षाबलों ने ड्रोन पर फायरिंग कर उसे भी नीचे लाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

पेलोड को नीचे लाए जाने के बाद ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में लौट गया. मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया. बीएसएफ के मुताबिक बरामद आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया है. इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस मामले की जांच जारी है.

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में सरहद पर ड्रोन एक्टिविटी बढ़ी है. बढ़ती ड्रोन एक्टिविटी को देखते हुए सुरक्षाबल इसे लेकर भी सतर्कता बरत रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement