Advertisement

Earthquake in Jammu Kashmir: भूकंप से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, 5.1 थी तीव्रता, अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था केंद्र

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर की धरती आज भूकंप के झटकों से हिल गई. इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था. इसकी तीव्रता 5.1 थी.

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था
अशरफ वानी
  • श्रीनगर,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में आज भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई है. यह भूकंप दोपहर में 1 बजकर 5 मिनट पर आया. मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था. फिलहाल राहत यह है कि इस भूकंप के किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है.

भूकंप विज्ञान के लिए बने राष्ट्रीय केंद्र (National Centre for Seismology) ने भी इसपर ट्वीट किया है. बताया गया है कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था. लेकिन बाद में पता चला कि इसके झटके जम्मू कश्मीर तक महसूस हुए.

Advertisement

भारत की बात करें तो पिछले महीने भी कुछ भूकंप आए थे. इसमें हिमाचल प्रदेश (3.5 तीव्रता), अरुणाचल प्रदेश (4.2 तीव्रता) में झटके महसूस हुए थे.

यह भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, 3.4 थी तीव्रता

भूकंप क्यों आता है?

धरती के अंदर 7 प्लेट्स ऐसी होती हैं जो लगातार घूम रही हैं. ये प्लेट्स जिन जगहों पर ज्यादा टकराती हैं, उसे फॉल्ट लाइन जोन कहा जाता है. बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब प्रेशर ज्यादा बनने लगता है कि तो प्लेट्स टूटने लगती हैं. इनके टूटने के कारण अंदर की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है.

भूकंप से कब होता है खतरा?

रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से खतरनाक माना जाता है. इसी पैमाने पर 2 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है जो ज्यादातर महसूस नहीं होते हैं. 4.5 की तीव्रता का भूकंप घरों को नुकसान पहुंचा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement