Advertisement

J-K के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई तीव्रता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप आया है. रात 11 बजकर 12 मिनट पर भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई है.

J-K के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके J-K के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके
aajtak.in
  • किश्तवाड़,
  • 08 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रात 11 बजकर 12 मिनट पर यह भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 3.6 मापी गई.

कुछ दिन पहले भी आया था भूकंप

इससे पहले 5 जनवरी को दिल्ली-NCR में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. तब भी जम्मू-कश्मीर में भी धरती हिली थी. वहां भी लोगों को भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थीं. इस भूकंप की तीव्रता 5.9 पाई गई थी. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका रहा था. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके में आता है. 

Advertisement

पिछले कुछ दिनों में कई मामले आए सामने

गौरतलब है कि इससे पहले न्यू ईयर वाले दिन भी देश में अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 1 जनवरी को देर रात 11:28 बजे मेघालय के नोंगपोह में रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था. तब भूकंप का केंद्र नोंगपोह में जमीन से 10 किमी. भीतर था.

इससे पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी से लेकर नेपाल तक 27-28 दिसंबर की रात ढाई घंटे के भीतर कई भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का पहला झटका नेपाल के बागलुंग जिले में महसूस किया गया था. फिर खुंगा के आसपास भूकंप का दूसरा झटका महसूस किया गया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement