Advertisement

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके, एक दिन में दूसरी बार दहली घाटी

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2.03 बजे 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ पहाड़ी रामबन जिला था. भूकंप की गहराई 33.31 डिग्री उत्तर के अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्व के देशांतर पर सतह से पांच किलोमीटर नीचे थी.

भूकंप से दहली धरती भूकंप से दहली धरती
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 17 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

जम्मू-कश्मीर के रामबन और डोडा जिलों में शनिवार को हल्की तीव्रता के दो भूकंप आए. इसके साथ ही लेह-लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक चिनाब घाटी क्षेत्र में आठ घंटे के भीतर 3.0 तीव्रता और 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं लद्दाख में 4.5 का भूकंप महसूस किया गया.

Advertisement

इससे पहले 13 जून को करीब डोडा और किश्तवाड़ में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.4 मापी गई थी. इस दौरान घरों में दरारें भी देखी गई थीं.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2.03 बजे 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसका केंद्र जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ पहाड़ी रामबन जिला था. भूकंप की गहराई 33.31 डिग्री उत्तर के अक्षांश और 75.19 डिग्री पूर्व के देशांतर पर सतह से पांच किलोमीटर नीचे थी.

वहीं रात करीब 9.55 बजे दूसरा भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 आंकी गई. भूकंप 33.04 उत्तर के अक्षांश और 75.70 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 18 किलोमीटर की गहराई में 4.4 तीव्रता का भूकंप डोडा जिले में महसूस किया गया. पिछले पांच दिनों में डोडा जिले में यह सातवां भूकंप था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement