Advertisement

J-K: अनंतनाग के बिजबेहरा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकी मारा जा चुका है. दूसरे आतंकी की तलाश जारी है.

सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा
अशरफ वानी/शुजा उल हक
  • श्रीनगर,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. दोनों ओर से फायरिंग जारी है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में एक आतंकी मारा जा चुका है. दूसरे आतंकी की तलाश जारी है.

बुधवार सुबह दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हडीगम गांव में ये मुठभेड़ शुरू हुई. बिजबेहरा के डचनीपोरा इलाके में ये गांव पड़ता है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने इलाकों के घेर लिया. इसके बाद आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया.

Advertisement

मारा गया आतंकी इंजीनियरिंग का स्टूडेंट
इस बीच, मिली जानकारी के अनुसार बिजबेहरा में मारा गया आतंकी इंजीनियरिंग का स्टूडेंट था और बुहरान के मारे जाने के बाद वह आतंकी संगठन में शामिल हो गया था. उसकी पहचान बासित के रूप में हुई है. वह बी-टेक का स्टूडेंट था. हाल के दिनों में मुठभेड़ मेंम मारे गए आतंकी स्थानीय हैं और नए-नए आतंकी समूहों में शामिल हुए थे. ये सरकार के लिए चिंता की बात हो सकती है. बासित मदहमा गांव का रहने वाला था.

सोपोर में मारा गया आतंकी अबु बकर
सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी अबु बकर मारा गया है. 6 घंटे से भी अधिक समय तक चले मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर आतंकी को मार गिराया. सुरक्षाबलों ने उस घर को ही उड़ा दिया जहां आतंकी अबु बकर छुपा हुआ था.

Advertisement

पीओके में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की शह पर आतंकी हमलों में तेजी आई है. इसके मद्देजनर सुरक्षाबलों ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement