Advertisement

लगातार हमलों के बीच बारामूला के पट्टन में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन, आतंकी को घेरा

आज सुबह बारामूला के पट्टन इलाके में जवानों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया. शुरुआती खबरों के मुताबिक एक आतंकी को जवानों ने घेर लिया है. दोनों ओर से फिलहाल फायरिंग जारी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल विश्वकर्मा
  • श्रीनगर,
  • 16 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

सीमा पर सख्ती के बाद भारतीय सेना ने घाटी में भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है. आज सुबह बारामूला के पट्टन इलाके में जवानों ने कुछ आतंकियों को घेर लिया. शुरुआती खबरों के मुताबिक एक आतंकी को जवानों ने घेर लिया है. दोनों ओर से फिलहाल फायरिंग जारी है.

इससे पहले गुरुवार को आतंकियों ने कुपवाड़ा के अवंतीपुरा के CRPF कैंप पर हमला बोला था. यह कैंप अवंतीपुरा के पंजगाम रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया था. देर रात तक यहां सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया.

Advertisement

बीते शनिवार को ही आतंकियों ने श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप और जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर हमला किया था. जम्मू के सुंजवां कैंप पर हुए हमले में छह जवान शहीद हुए थे, जबकि श्रीनगर में हुए हमले में एक जवान शहीद हुआ था. सुंजवां आर्मी कैंप पर हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तानी थे. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने खुद बयान जारी करके इसकी जानकारी दी थी.

सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकी हमले के बाद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी, जिसके बाद से वह लगातार गीदड़भभकी दे रहा है. सीतारमण ने बिना किसी लागलपेट के सीधे तौर पर कहा था कि सुंजवां आर्मी कैंप पर हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है. पाकिस्तान को इस दुस्साहस की कीमत चुकानी ही होगी.

सीतारमण के बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने गुरुवार को एक बार फिर से कहा कि वह भारत की किसी भी सैन्य कार्रवाई से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही सुंजवां आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में अपनी भूमिका होने से इनकार किया है.

Advertisement

पाकिस्तान के रक्षामंत्री खुर्रम दस्तगीर खान के बाद अब वहां के विदेश विभाग के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा कि अगर भारत आक्रमण करता है, तो पाकिस्तान अपनी सुरक्षा करने में सक्षम है. इसके लिए पाकिस्तान को किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं है. अगर भारत शांति चाहता है, तो उसको आक्रामक बयानबाजी से बचना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement