Advertisement

J-K: पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

सुरक्षाबलों को पुलवामा के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके सर्च ऑपरेशन चलाया और सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी.

घाटी में तैनात जवान (फाइल फोटो) घाटी में तैनात जवान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया है. रविवार दोपहर सुरक्षाबलों ने त्राल इलाके के इंग्लिश गांव की घेराबंदी की, इसी बीच एक घर में छुपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी.

जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उनका करारा जवाब दिया, जिसमें एक आतंकी को मार गिराया. यह मुठभेड़ अभी भी जारी है. फिलहाल इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और गांव में आने जाने के सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की गई है.

Advertisement

सुरक्षाबलों को पुलवामा के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर पूरे इलाके सर्च ऑपरेशन चलाया और सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने इलाके की घेराबंदी कर दी.

बता दें कि दो दिन पहले ही इस इलाके में हिजबुल के 2 आतंकियों को सेना ने मार गिराया था. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया था.

बीते चार मार्च को त्राल में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया था, साथ ही आतंकियों के घर को उड़ा दिया. दोनों आतंकी हिजबुल से जुड़े थे. सुरक्षाबलों ने इनके पास से राइफल समेत कई असलहे भी बरामद किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement