Advertisement

J-K: फायरिंग में एक जवान शहीद तो मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से 60 किलोमीटर दूर यहां दांगीवाचा के निकट दुरसू गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों का सामना विदेशी माने जा रहे आतंकियों से हुआ.

मुठभेड़ मुठभेड़
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुधवार को दो आतंकी मारे गए, जबकि कुपवाड़ा जिले के मच्छल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में एक जवान के शहीद होने की खबर है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर से 60 किलोमीटर दूर यहां दांगीवाचा के निकट दुरसू गांव में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों का सामना विदेशी माने जा रहे आतंकियों से हुआ. उन्होंने कहा कि कुछ आतंकियों की मौजूदगी के बारे में खास सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों की गतिविधि को देखकर आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए. उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान और गुट से जुड़ाव के बारे में पता नहीं चला है क्योंकि गांव में तलाशी अभियान अभी भी चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement