Advertisement

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़... कर्नल, मेजर और DSP शहीद

कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें सेना के 2 अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के DSP शहीद हो गए. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में डीएसपी हुमायूं भट, मेजर आशीष धोनैक और कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हुए हैं.

अनंतनाग में सेना के 2 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी मुठभेड़ में शहीद हो गए अनंतनाग में सेना के 2 और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी मुठभेड़ में शहीद हो गए
मंजीत नेगी/कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें सेना के 2 अधिकारी और जम्मू कश्मीर पुलिस के  DSP शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि आतंकियों को एक जगह देखा गया है.  इसके बाद आतंकवादियों की तलाश मुठभेड़ शुरू हो गई. सेना के कर्नल ने अपनी टीम का नेतृत्व करते हुए आतंकियों पर हमला बोल दिया. इसमें आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए. अधिकारियों ने बताया कि डीएसपी हुमायूं भट की 2 महीने की बेटी है.  जम्मू-कश्मीर पुलिस के रिटायर्ड आईजी गुलाम हसन भट के बेटे हुमायूं भट को बहुत ज्यादा खून बहने की वजह से बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

आतंकियों ने अफसरों पर बरसाईं गोलियां

जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षाकर्मियों की टीम एक ठिकाने पर आतंकियों का पीछा कर रही थी. सुरक्षाबल के अधिकारी उस स्थान पर चढ़ गए, जहां 2-3 आतंकवादियों के छिपने की सूचना मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे वे ऊपर चढ़े. उन पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान सेना के कर्नल मौके पर ही शहीद हो गए. जबकि अन्य दो अफसर गोली लगने से घायल हो गए. उन्हें हवाई मार्ग से श्रीनगर के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. लिहाजा दोनों अधिकारी भी शहीद हो गए. उच्च पदस्थ सूत्र ने कहा कि इनपुट के अनुसार आतंकवादियों का समूह लश्कर/TRF ग्रुप से था.

 

अनंतनाग में हुई मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हो गए (फाइल फोटो)

ये तीन अफसर हुए शहीद

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि जम्मू-कश्मीर से बेहद भयानक खबर. दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग इलाके में आज एक मुठभेड़ में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस डीएसपी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हुए हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके प्रियजनों को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें.

आतंकियों से मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने जताया दुख

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट किया कि मैं सेना के बहादुर राइफलमैन रवि के साहस और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं, जिन्होंने राजौरी में कर्तव्य की पंक्ति में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा सदैव याद रखी जाएगी. शहीद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.

मेजर आशीष धोनैक आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए (फाइल फोटो)

पूर्व जनरल वीके सिंह ने व्यक्त की शोक संवेदना

पूर्व जनरल वीके सिंह ने ट्वीट किया कि भारतीय सेना के मेडल से सम्मानित कर्नल मनप्रीत सिंह कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए. इस दुखद खबर से देश स्तब्ध है. शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह की शहादत को नमन करते हुए ईश्वर से उनके परिजनों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

Advertisement

खड़गे बोले- आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया कि हमारे बहादुर सेना के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी ने अनंतनाग में मुठभेड़ में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है. हम उनके नुकसान से बेहद दुखी हैं. हमारे बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं. आतंकवाद के खिलाफ भारत एकजुट है.

गुलाम नबी आजाद ने जताया शोक

गुलाम नबी आज़ाद ने ट्वीट किया कि कोकेरनाग में ड्यूटी के दौरान हुई मुठभेड़ में हमने आज कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट को खो दिया है. इस भयानक खबर को स्वीकार करना काफी मुश्किल है. मेरा दिल उनके परिवारों के साथ है. मैं उन शहीदों की आत्माओं के लिए भी प्रार्थना करता हूं जिन्होंने हमारे बेहतर और सुरक्षित कल के लिए बलिदान दिया.

तीन अफसर हुए थे घायल

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया था कि अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में एनकाउंटर हुआ. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह, एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार और जीओसी 15 कोर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग में मुठभेड़ स्थल पर पहुंचे. बुधवार की सुबह अनंतनाग जिले के गारोल इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान अधिकारियों ने दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement