Advertisement

J-K के पुंछ में आतंकी और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, SOG की टीम ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि पुंछ क्षेत्र में दो आतंकवादियों की मौजूदगी की रिपोर्ट के बाद इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबल के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इलाके में पेट्रोलिंग कर रही टीम पर आंतकियों ने फायरिंग कर दी. पेट्रोलिंग टीम पर फायरिंग की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त बल भेजा गया है. 

बताया जा रहा है कि पुंछ क्षेत्र में दो आतंकवादियों की मौजूदगी की रिपोर्ट के बाद इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया था, जिस पर आतंकियों ने सुरक्षाबल की टीम पर गोलीबारी कर दी. सूत्रों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) की एक टीम पर घने जंगल वाले इलाके में गोलीबारी की गई. इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए अपना ऑपरेशन तेज कर दिया है. 9 जून के बाद जम्मू क्षेत्र ये छठी आतंकी घटना है.

Advertisement

9 जून को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया था, जिसमें 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 41 अन्य लोग घायल हो गए.

जम्मू बना आतंकियों का गढ़ 

इंडिया टुडे और नई दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ कॉन्फ्लिक्ट मैनेजमेंट (ICM) द्वारा इकट्ठे किए आंकड़ों के अनुसार, जम्मू क्षेत्र में जनवरी, 2023 से आतंकवाद की 29 घटनाओं में 42 नागरिक और सुरक्षा बल कर्मियों की मौत हुई है. जो जनवरी 2023 से कश्मीर डिवीजन में होने वाली ऐसी मौतों की संख्या से लगभग दोगुनी है. आईसीएम के दक्षिण एशिया आतंकवाद पोर्टल से पता चलता है कि 13 जून, 2024 तक कश्मीर के अनंतनाग, श्रीनगर, बारामूला, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में 24 नागरिक और सुरक्षाकर्मी आतंकी हमलों के शिकार हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement