Advertisement

हंदवाड़ा में एनकाउंटर खत्म, दो आतंकियों की लाश बरामद, 5 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंर तीन दिन तक चला. इस एनकाउंटर में सुरक्षाबल के पांच जवान शहीद हो गए थे और दो आतंकी मारे गए. आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

72 घंटे से चल रहा है हंदवाड़ा में एनकाउंटर (फाइल फोटो-PTI) 72 घंटे से चल रहा है हंदवाड़ा में एनकाउंटर (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीसरे दिन से चल रहा एनकाउंटर खत्म हो गया. रविवार सुबह फायरिंग रूक गई है. सुरक्षाबलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान दो आतंकियों की लाश बरामद हुई. इस एनकाउंटर में अब तक तीन सीआरपीएफ जवान और दो पुलिसकर्मी शहीद हो चुके हैं.

बता दें, इस एनकाउंटर में शनिवार को सुरक्षाबल के चार जवान शहीद हो गए थे और एक आम नागरिक की मौत हो गई थी. इस दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. रविवार सुबह एक और घायल सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई थी. कश्मीर के IGP एसपी पानी ने बताया कि ऑपरेशन लगभग खत्म हो चुका है. अंतिम सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने आतंकवादियों के दो शव बरामद किए हैं, उनकी पहचान की जा रही है. घनी आबादी के बीच आतंकियों के छिपे होने के कारण एनकाउंटर काफी लंबे समय तक चला. हमने तीन सीआरपीएफ जवान और दो जम्मू-कश्मीर के पुलिसकर्मियों को खो दिया है.

बता दें, शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों को हंदवाड़ा इलाके के एक गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था. दोनों ओर से शनिवार सुबह तक फायरिंग चली. इसके बाद अचानक फायरिंग रूक गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने वाले घर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तभी आतंकी ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना की 22 आरआर, 92 बटालियन सीआरपीएफ और एसओजी की टुकड़ियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था.

अचानक हुए इस हमले में सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर समेत दो सुरक्षाकर्मी और जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. इसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मौके पर पैरा कमांडो को भेजा गया. बताया जा रहा है कि कुछ आतंकी रिहायशी इलाके में छिपे हैं. सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई से आतंकियों को पनाह देने वाले दो घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement