Advertisement

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में ऑपरेशन खत्म, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में शनिवार को शुरू हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. आतंकियों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं.

इंडियन आर्मी (तस्वीर- AP) इंडियन आर्मी (तस्वीर- AP)
अजीत तिवारी
  • शोपियां,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

दक्षिण कश्मीर के शोपिया में शनिवार शाम शुरू हुए मुठभेड़ में दूसरे आतंकी का शव भी बरामद हो गया है. रविवार सुबह सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने दूसरे आंतकी के शव से साथ पिस्टल भी बरामद किया है. इससे पहले शनिवार देर शाम को एक आतंकी का शव बरामद किया गया था जिसके पास से एके-47 रायफल बरामद हुई थी. 

मारे गए इन आतंकियों की  शिनाख्त कर ली गई है. दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बताए जा रहे हैं, जिसमें एक की पहचान मो. इरफान भट और दूसरे की पहचान शाहिद मीर के तौर पर हुई हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक रात भर चले सर्च ऑपरेशन में दूसरे आतंकी शव भी बरामद कर लिया गया है और इसी के साथ शनिवार शाम शुरू  हुआ यह ऑपरेशन भी समाप्त  हो गया है.

दरअसल, शनिवार शाम शोपियां के खुदपोरा गांव में सेना को आतंकियों के होने की सूचना मिली. इसके बाद सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने भी जवाबी हमला किया. इस मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया. साथ ही आतंकी के पास से एक हथियार भी बरामद किया था.

बीते गुरुवार को भी बडगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए. मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तानी नागरिक थे. आतंकियों की मौत के बाद क्षेत्र में लोगों ने पत्थरबाजी भी की.

Advertisement

दरअसल, गुरुवार को सुरक्षा बलों को बडगाम जिले के बुजगू एरिजल क्षेत्र के एक घर में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जिसके बाद शुरू हुई मुठभेड़ में 2 आतंकियों के मारे जाने से क्षेत्र के लोगों में रोष फैल गया.

लोगों ने सुरक्षा बलों और मीडिया वाहनों पर जमकर पत्थरबाजी भी की. पत्थरबाजी की खास बात यह रही कि इसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. इसमें ज्यादातर महिलाएं युवा दिख रही हैं.

इधर, पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों की ओर से नियंत्रण रेखा पर 'अकारण गोलीबारी' की निन्दा करने के लिए शनिवार को भारत के उप-उच्चायुक्त जे पी सिंह को तलब किया. इस गोलीबारी में एक महिला मारी गई. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि उसके प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सिंह को तलब किया और भारतीय सैनिकों द्वारा अकारण किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन की निन्दा की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement